by Lal Mohammed circle news 24
समाचार बस्ती मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने बस्ती शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित कानून व्यवस्था, कर-करेत्तर एवं राजस्व की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि मुख्य बाजार में लोगों को आने-जाने के लिए सुविधाजनक ढंग से रास्ता मिले, इसके लिए अतिक्रमण हटवाये तथा पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारियों तथा व्यापारिक संगठनों से विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी बस्ती ने बैठक में कहा कि बड़ेवन से कम्पनी बाग तक निर्माणाधीन सड़क, मालवीय रोड खराब होने के कारण रोडवेज से कलेक्ट्रेट वाया गांधीनगर मार्ग पर काफी जाम लगता है ॥
कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक आर.के. भारद्वाज ने आगामी चुनाव को देखते हुए सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को नेपाल बार्डर पर आवागमन रेगुलेट करने के लिए नेपाल के अधिकारियों से बैठक करने का निर्देश दिया ॥उन्होने अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टापटेन अपराधियों पर चार्जसीट दायर करें ताकि उन्हें पकड़कर जेल भेजा जा सकें ॥
कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि राजस्व प्राप्ति का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। परिवहन विभाग का प्रदेश में पॉचवा तथा आबकारी में छठवॉ स्थान प्राप्त करने पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि सभी विभाग आरसी का मिलान सुनिश्चित करायें ॥ बस्ती में मिलान के बाद लगभग 40 करोड़ रूपये की आरसी समाप्त हुयी है ॥ खनन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बस्ती में 1 तथा सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर में 2-2 बालू के पट्टे स्वीकृत हुए है, जो शीघ्र संचालित होंगें ॥
सहायक आयुक्त राज्य कर प्रभाकर सरोज ने बताया कि 140 आरसी वसूली होने पर पोर्टल से हटायी गयी है। उन्होने बताया कि जनपद में 10444 व्यापारी है, इनसे वार्षिक रिटर्न दाखिल कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने स्टाम्प, विद्युत, मण्डी समिति, वन, खाद्य सुरक्षा विभागों की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि छावनी में संचालित सिरका बनाने वालों का सैम्पुल एकत्र कर जॉच के लिए लैब में भेंजे। सुनिश्चित करें कि सिरका बेचने वाले डिब्बे पर मैनुफैक्चरिंग तथा एक्सपायरी डेट अवश्य लिखें ॥
राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि मुकदमों में आर्डर होने के बाद मौके पर इसका अनुपालन भी सुनिश्चित करायें। मुकदमों के निर्णय की सूचना वादकारी को अवश्य दें। मुकदमों के पत्रावली का रख-रखाव में सुधार लायें, पेशकार की टेनिंग करायें ॥चक बन्दी कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने लक्ष्य के अनुरूप गॉव का धारा-52 कराने का निर्देश दिया है ॥
बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने किया। इसमें जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी, सिद्धार्थनगर के पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, संत कबीर नगर के सत्यजीत गुप्ता, सिद्धार्थनगर की प्राची सिंह, एडीएम कमलेश चन्द्र, उमाशंकर, जयप्रकाश, उप महानिरीक्षक निबन्धन सुभाष चन्द्र मिश्र, आरटीओ फरूदुदीन, उपनिदेशक मण्डी श्रीमती ज्योती यादव, सहायक आयुक्त खाद्य विनित कुमार पाण्डेय, खनन अधिकारी प्रशांत यादव, उपायुक्त आबकारी आर.के. शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ॥