विद्यालय पर मनाई गई रविदास जयंती

by Lal Mohammed circle news 24

बस्ती रुधौली वार्ड नं03 लोहिया नगर के बीआरसी एकेडमी में रविदास जयंती मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत विद्दालय निदेशक सुनील शुक्ला ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर किया निदेशक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु रविदास संत तथा एक महान कवि होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे ॥ उन्होंने अपने जीवन काल में समाज में फैली कई बुराईयों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई ॥ उन्होंने समाज की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान भी दिए हैं जो सराहनीय हैं। यही कारण है कि हर साल गुरु रविदास जयंती को बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया जाता है ॥इस तरह से गुरु
रविदास कवि और समाज सुधारक थे। 15वीं शताब्दी में रविदास जी द्वारा लिखे गए दोहे आज भी लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं। संत रविदास जी ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भक्ति और ज्ञान के लिए ही उनका जीवन समर्पित रहा है ॥
विद्यालय प्रबंधक वंदना शुक्ला ने संत रविदास के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
माना जाता है संत रविदास जी का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मोची परिवार में हुआ। संत रविदास के जन्म को लेकर कई मत हैं। लेकिन उनके जन्म को लेकर एक दोहा प्रचलित है जो इस प्रकार है – चौदस सो तैंसीस कि माघ सुदी पन्दरास. दुखियों के कल्याण हित प्रगटे श्री गुरु रविदास

इस दोहे के अनुसार माघ माह की पूर्णिमा तिथि के दिन संत रविदास का जन्म हुआ था। इसलिए प्रत्येक वर्ष इसी तिथि पर गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने बताया कि जिस तरह से आज हमारे विद्दालय में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई जा रही है इसी तरह से हम प्रत्येक महत्वपूर्ण दिवस एवं महापुरुषों तथा संतों की जयंती मनाते रहते हैं ॥ जिससे हमारे विद्दालय के विद्यार्थियों को इन सभी के बारे मे जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने ने यह भी बताया कि हमारे विद्दालय के सभी शाखाओं पर इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है ॥आप को बताते चले कि बीआरसी एकेडमी की चार शाखाएं बीआरसी एकेडमी बाँसखोर कला बस्ती, बीआरसी एकेडमी मसिना खास सिद्धार्थ नगर तथा बीआरसी ए केडमी अयार कर्मा सिद्धार्थ नगर। कार्यक्रम के अवसर पर करन, शादाब खान, प्रसून, पाटन दीन, हिमांशु , पूजा, रिंकी, अनिल, नेहा, खुशबू, प्रियंका त्रिपाठी, राहुल, प्रियंका पांडेय, नीलम, महक, कामिनि, राजेन्द्र प्रसाद सहित सभी छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे ॥