सी एच सी विक्रमजोत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता व उपचार शिविर का आयोजन हुआ

by Lal Mohammed circle news 24

बस्ती समाचार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवम उपचार शिविर का आयोजन हुआ शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विक्रमजोत के के सिंह, मनोचिकित्सक डॉक्टर ए के दुबे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आसिफ़ द्वारा फीता काटकर किया गया ॥ ब्लॉक प्रमुख द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए मानसिक रोग के विभिन्न लक्षणों के अलावा बच्चों में एग्जाम के प्रेशर से उत्पन्न तनाव पर चर्चा किया एवं मानसिक अस्वस्थता के कोई भी लक्षण अगर दिखाई दे तो मनो चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए इस पर चर्चा की ॥ मनोचिकित्सक डॉक्टर ए के दुबे ने बताया कि लोगों को मानसिक रोग को समय पर पहचान कर उपचार कराना चाहिये , भूत प्रेत के चक्कर मे न पड़े और मनोचिकित्सक से इलाज कराए , मानसिक रोग के लक्षणों जैसे डिप्रेशन, चिन्ता, ओ सी डी, नशा, मोबाइल एडिक्शन, दिव्यंगता आदि पर विस्तार से लोगों को जानकारी दिया ॥ मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राकेश कुमार द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया गया साथ ही साथ टेली मानस टोल फ्री हेल्पलाइन न0-14416, 1800-891-4416 उपलब्ध सेवाओं के बारे में जनमानस को जागरूक किया गया ॥ शिविर में 205 मरीज का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें मानसिक रूप से अस्वस्थ 24 मरीजों को उचित परामर्श और दवा वितरण किया गया इस शिविर के सफल संचालन में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की साइकेट्रिक नर्स नीलम शुक्ला , कैसे असिस्टेंट संजय पटेल, डॉ अभिषेक सहाय डॉ राजेश तिवारी, बीपीएम बीसीपीएम , BAM, आरबी एस के टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे ॥

 

॥ मंडला आयुक्त ने पशुओं के टीकाकरण कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया ॥

बस्ती मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने पंचायतीराज, जल जीवन मिशन, पर्यटन, पशुओं का टीकाकरण के कार्यो पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया है ॥ आयुक्त सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ना करने वाली आशाओं के विरूद्ध सीएमओ कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत पशुपालको को सुपुर्दगी में दिये गये जानवर का सत्यापन करायें। उन्होने निर्देश दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदेय स्थल के लिए निर्धारित स्कूलो एवं पंचायत भवनों का सेक्टर मजिस्टेªट से सत्यापन कराते हुए इन्हें दुरूस्त करायें ॥
समीक्षा में उन्होने पाया कि मनरेगा में ए श्रेणी पाये जाने के बावजूद अभिलेखीकरण कार्य ठीक नही है ॥ उन्होने पीडब्ल्यूडी तथा आरईडी को निर्देशित किया कि 15 मार्च तक सड़को का निर्माण कार्य लेपन स्तर तक पूर्ण करायें। उन्होने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजना का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया है ॥
पंचायती राज विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने कार्य पूर्ण ना होने तथा धनराशि व्यय ना होने की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया ॥ उन्होने कहा कि ब्लाकवार ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की प्रशिक्षण कराकर गतिरोध को दूर करायें ॥
समीक्षा में उन्होने पाया कि एंबुलेन्स 102 एवं 108, सामाजिक वनीकरण, अलंकार योजना, पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि योजनाओं में मण्डल के तीनों जनपद को ए श्रेणी प्राप्त हुयी है ॥ उन्होने निर्देश दिया कि 5 मार्च तक लाभार्थीपरक योजना का लक्ष्य पूरा करें, क्यो कि इसके बाद कभी भी चुनाव की आचार संहिता लग सकती है ॥
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकांत शुक्ला ने किया। इसमें जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी, सिद्धार्थनगर के पवन अग्रवाल, सीडीओ जयेंद्र कुमार, संत कुमार, एडीएम जय प्रकाश, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र तिवारी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, वन संरक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, प्रभारी अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. ए.के. वर्मा, पशुपालन के डा. मेम पाल सिंह, पी डी राजेश कुमार झा, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी संजय कुमार श्रीवास्तव, विद्युत के एस.के. सरोज, तीनों जिलो के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामदास, एस.के. पासवान, रमेश सिंह तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे ॥