जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अध्यक्षता में थाना वाल्टरगंज परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों के समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों के शत-प्रतिशत, त्वरित, निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। समाधान दिवस के दौरान संबंधित नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, सम्बन्धित हल्का लेखपाल व थाने के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें ॥
जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता ने तहसील रुधौली मुख्यालय पहुंच करऔचक निरीक्षण किया जिसमें रिकॉर्ड रूम, राजस्व अभिलेख में रखे अभिलेखों का,खतौनी कक्ष,कोर्ट रूम,उपजिलाधिकारी कार्यालय,तहसीलदार कार्यालय लंबित मामलों के संबंध में जानकारी व निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत रुधौली के इंदिरा नगर वार्ड में स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया l l निरीक्षण के दौरान कुल 72 पशु पंजीकृत पाए गए ॥जिलाधिकारी नेपशुओं के व्यवस्था जैसे भूसा के रखरखाव,पशुओं से निकलने वाले गोबर का निस्तारण, सोलर लाइट,गौसेवक, सहित अन्य जानकारियां हासिल की। कान्हा गौशाला में लगे सोलर लाइट को शीघ्र ठीक करवाने के लिए भी निर्देश दिया। कान्हा गौशाला में पशुओं के बेहतर इलाज के लिए पशु डॉक्टर रितेश गुप्ता से भी दी जाने वाली दवाओ के बारे में भी जानकारी हासिल की।जिलाधिकारी पंजीकरण रजिस्टर में पशुओं के घटने और बढ़ाने की स्थिति की सही प्रविष्टि न मिलने पर उन्होंने गौशाला कर्मचारियों को चेतावनी दी और शीघ्र सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, तहसीलदार रवि यादव,नायब तहसीलदार नीरज सिंह,सहित कर्मचारी मौजूद रहे ॥