अज्ञात कारणो के चलते लगी आग से खड़ी फसल गेहूं और मकान जला

समाचार बस्ती कुदरहा  कलवारी थानाक्षेत्र के राजपुर बैरिहवा में भूसे में लगी आग से राजपुर और मदनपुरा गांव के सिवान में 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की जानकारी पर पहुंची 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका ॥
बृहस्पतिवार को दोपहर 1:00 बजे राजपुर बैरिहवा निवासी राममिलन प्रजापति पुत्र सुक्खू नें एक ट्राली भूसा गांव के बाहर बनवाये गए अस्थायी आवास के बाहर गिरवाया। अचानक से भूसे में आग लग गई ॥ आग बगल में सुरेश के गेंहू के खेत में पहुंच गई और देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप धारण कर लिया और संतोषी तथा राम बहाल की खेत को जलाते हुए मदनपुर के सिवान में घुस गई। राजपुर गांव के 3 बीघा बाद मदनपुरा का सिवान शुरू होता हैं ॥ आग में राजपुर गांव का तीन बीघा सहित मदनपुरा गांव का लगभग 50 बीघे की गेहूं चलकर राख हो गया। मदनपुर गांव के बाद जनरल ग्राम पंचायत की राजस्वपुर में देवरिया का सिवान शुरू होता है। देवरिया गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर जगह-जगह पंपिंग सेट से पानी चलाना शुरु कर दिया और जनरल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन पाल खुद ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने जुट गए। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने में लगी रही। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आज पर काबू पाया जा सका ॥
आज में मदनपुर गांव के हरिमोहन पांडे उमेश चंद्र सुरेश चंद्र सुशीला दिनेश हरिशचंद्र मिश्रा की गेहूं की फसल राख हो गई है। राजपुर निवासी राममिलन का 14 बोरा गेहूं, एक पंपिंग सेट, एक चारा मशीन, एक साइकिल, एक मिट्टी के बर्तन बनाने का चाक और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। राममिलन की बगल में ही संतोषी पुत्र बिहारी की भी आवासीय झोपड़ी जलकर राख हो गई है॥ हल्का लेखपाल अरविंद यादव ने बताया कि आज में हुए नुकसान को नोट कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ॥