By .lal .mohammad.circle.news 24
समाचार महादेवा (बस्ती) लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कैथौरा में चूल्हे की चिंगारी से उठे आग से रिहायसी घर जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैथौरा निवासी घमालू पुत्र खदेरू की पत्नी के साथ ईंट भट्टे पर ईंट की पथाई करने गए हुए थे ॥ बुधवार को काम समाप्त करने के बाद घर आकर चूल्हे पर लकड़ी से चाय बना रही थी। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया ॥ जिसमें घर में रखा अनाज, बिस्तर, बर्तन सहित संपूर्ण घरेलू सामान एवं घर के सामने दो आम के पेड़ जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर ग्राम वासियों ने निजी पंपिंग सेट चला कर आग पर काबू पाया ॥ इसी बीच सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग को संपूर्ण रूप से बुझाया। प्रत्यादर्शियों के मुताबिक हवा का झोंका इतना तेज था कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो संपूर्ण गांव जलकर खाक हो जाता ॥