by Lal Mohammed circle news24
समाचार बस्ती-अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लालगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ॥ निरीक्षण के दौरान थाना कार्यलय, मेस, माल खाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के उचित रख-रखाव व अद्याविधिक किये जाने व परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित कर आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के तैयारियों की समीक्षा कर थानाध्यक्ष लालगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ॥
अटल आवासीय विद्यालय मेंप्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन
बस्ती- उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के उपश्रमायुक्त बृजमोहन शर्मा ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मंडल स्तर पर संचालित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी को दिन में पूर्वाहन11:00 बजे से अप़ाहन1:00 बजे तक शांतिपूर्वक रूप से आयोजित की गयी,इनमें कुल 1059 विद्यार्थीयों को शामिल होना था, परन्तु कक्षा 6 के 624में 588 परीक्षार्थी 94.23 प्रतिशत उपस्थिति रही,कक्षा 9 में कुल 435 में 415 परीक्षार्थी 95.40 प्रतिशत उपस्थिति रही ॥मंडल के तीनों जनपदों,बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर में प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई ॥
गैरेज मालिक से पीड़ित पत्रकार को गाड़ी न मिलने पर पुलिस को दिया तहरीर
बस्ती-जनपद के पत्रकार रोहित उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बीते 12 दिसंबर 2022 को अपनी टाटा इंडिगो कार जिसका नं०Up32 Ey6131 है बनाने के लिए थाना कलवारी अंतर्गत सुजावलपुर में स्थित कार गैरेज मलिक एजाज पुत्र सैय्यद हुसैन निवासी रानीपुर थाना कलवारी को दिया था, बनाने के लिए एजाज ने रुपया 20000, नकद व ₹30000, का सामान ले लिया था,परंतु एजाज मिस्त्री द्वारा काफी समय बीत जाने के बाद निवेदन करने के बाद कार बनाकर नहीं दिया, बल्कि कार गैराज मलिक एजाज द्वारा टाटा इंडिगो कार का इंजन टायर एवं बैटरी बेचकर इंडिगो कार को कबाड़ में तब्दील कर दिया,थक हार मानकर, मजबूर होकर रोहित उपाध्याय ने बीते 27 दिसंबर को लिखित प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष कलवारी को दिया था,थानाध्यक्ष कलवारी प्रार्थना पत्र पर खाना पूर्ति करते हुए थाने के सिपाही गोपाल यादव को प्रथम प्रार्थना पत्र दे दिया था थाने की सिपाही गोपाल यादव द्वारा सुजावलपुर में एजाज पुत्र सैय्यद हुशैन के कार गैरेज पर पहुंच कर कार न बनाने के बारे में पूछताछ किया गया एंव कार बनाकर कब दोगे इसके बारे में पूछा गया ॥चार दिन का समय एजाज पुत्र सैय्यद हुशैन द्वारा लिया गया था,और एजाज मिस्री द्वारा लिखा गया कि इंडिगो कार 1 जनवरी 2024 को बनाकर दे देंगे ॥
तय समय पर एजाज मिस्री द्वारा कार बनाकर नहीं दिया गया,एजाज मिस्री ने कहा मै पुलिस थाना की गाड़ी बनाता हू मेरा पुलिस वाले कुछ नही करेंगे, एजाज मिस्री से कार बनाकर न मिलने से दुखी होकर, पुनः पीड़ित थाना कलवारी पहुंचा जहां थाने पर पहरेदार द्वारा बताया गया कि थानाध्यक्ष साहब कमरे पर हैं, पीड़ित ने थानाध्यक्ष महोदय को फोन किया तो थानाध्यक्ष महोदय का मोबाइल फोन किसी व्यक्ति द्वारा रिसीव कर बताया गया कि अभी थानाध्यक्ष साहब कुछ कार्य में व्यस्त हैं, उपाध्याय ने बताया कि कुछ समय बाद फिर फोन किया गया तो थानाध्यक्ष महोदय द्वारा फोन रीसीव नहीं किया गया ॥ इंतजार करके पीड़ित थाने से निराश होकर वापस लौट आया ॥ कुछ दिन बाद पीड़ित फिर कलवारी थाने पर पहुंचा तो थाने पर पुलिस कर्मियों ने बताया कि थानाध्यक्ष साहब छुट्टी पर हैं जब आयेंगे तभी कुछ होगा, फिर कुछ दिन बाद जब पीड़ित थाने पर पहुंचा तो थाने पर थानाध्यक्ष कलवारी महोदय नहीं मिले
पूछने पर थाने के पुलिस कर्मियों ने बताया कि थानाध्यक्ष साहब मुल्जिम पकड़ने गये हैं और आप फोन करके डिस्टर्ब न करिएगा, कुछ दिन बाद आइए ॥
(कलवारी थाने जाने पर नहीं मिलते थानाध्यक्ष कलवारी)
पीड़ित पत्रकार ने बताया आज भी कलवारी थाने पर द्वितीय प्रार्थना पत्र लेकर गया, परंतु कलवारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह महोदय नहीं मिले। पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र कलवारी थाने के पुलिस सहायता डेस्क पर लेकर गया तो वहां बैठी महिला पुलिसकर्मी ने प्रार्थना पत्र लेकर कहा कि थानाध्यक्ष साहब जब आएंगे प्रार्थना पत्र देखकर जब कहेंगे तब कुछ होगा, प्राथमिक सूचना दर्ज नहीं किया ॥
पीड़ित पत्रकार रोहित उपाध्याय ने बताया कि कलवारी थानाध्यक्ष के इस कार्य – व्यवहार से दुखी है। कहा कि पत्रकार की जब नहीं हो रही है सुनवाई तो आम जनता की कैसे होगी सुनवाई ॥