समाज सेवा संस्थान द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ

by Lal Mohammad circle news24
समाचार बस्ती-अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान चित्रकूट के शैक्षिक संवाद मंच द्वारा आयोजित ‘विद्यालय बने आनंद घर’ थीम पर आधारित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बस्ती जनपद से माधुरी त्रिपाठी और श्रुति त्रिपाठी की रचनाएं विद्यालय में एक दिन, यात्री हुए हम, कोरोना काल में कविता और धरा सुने शुभ गीत पुस्तक में प्रकाशित हुईं ॥ जिसका विमोचन राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी के प्रवक्ता प्रदीप जी,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आशिया फारूकी तथा माननीय ईश्वरी सिन्हा जी द्वारा किया गया ॥ कार्यक्रम में परम सम्माननीय पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय जी, कोल जनजाति उद्धारक पाठा के गांधी नाम से मशहूर माननीय गोपाल भाई जी, शिक्षाविद प्रमोद दीक्षित तथा अनेक अन्य विभूतियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ।साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए साऊॅंघाट के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वार्डेन श्रीमती माधुरी त्रिपाठी को शब्द साधक सम्मान व पर्यटक परिमल सम्मान तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बटेला की शिक्षक श्रुति त्रिपाठी को शब्द साधक सम्मान पर्यटक परिमल सम्मान व काव्य कल्पतरु सम्मान प्रदान किया गया। विद्यालय को आनन्दघर बनाने के लिए बस्ती की दोनों शिक्षकों को गिजू भाई बधेका सम्मान से सम्मानित किया गया ॥

पुलिस महानिरीक्षक द्वाराजनपदों के थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की गई

बस्ती-पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ॥ आर0 के0 भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में परिक्षेत्र के जनपदो के सीसीटी एनएस शाखा के प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई ॥ समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनो सीसीटीएनएस शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया गयी पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी व उनके मुंशी को सीसीटीएनएस की ट्रेनिंग देने, जनपदीय ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेंनिंग शेड्यूल बनाकर ट्रेनिंग कराने व शेड्यूल की कॉपी रेंज कैंप पर भेजने, सीसीटीएनएस व साइबर से संबंधित ट्रेनिंग कराते रहने, कंप्यूटर ऑपरेटरगण का पुलिस अधीक्षक से मिलकर समायोजन कराने,आईआईएफ फॉर्म 1 से 11 तक नियमानुसार प्रत्येक दशा में भराने,आईआईएफ 2 में अक्षांश व देशांतर भरते समय कंप्यूटर ऑपरेटर को क्रॉस वेरीफाई करने, गुमशुदा व्यक्तियों का गुमशुदगी रजिस्टर से मिलान कर सभी की फीडिंग कराने,अज्ञात व्यक्ति का पंजीकरण करने,सीसीटीएनएस का डाटा लगातार सिंक कराते रहने, आईटी एस एसओ पोर्टल पर अपराधों की फीडिंग करने, डीएमटी मीटिंग प्रत्येक माह कराने,क्राइम एनालिसिस प्रत्येक सप्ताह कर पुलिस अधीक्षक को बताने तथा चरित्र सत्यापन,कर्मचारी सत्यापन आदि समयान्तर्गत करते रहने हेतु निर्देशित किया गया ॥जनपद बस्ती का सीसीटीएनएस पर गिरफ्तारी 731 व रजिस्टर में 974 है जिसमें भिन्नता है जो अन्य जनपदों की तुलना में भी काफी कम है तथा संपत्ति जब्ती भी अन्य जनपदों की तुलना में काफी कम है ॥जनपद बस्ती के सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा कार्यों मे रुचि नही ली जा रही है,जिस पर उन्हें चेतावनी दी गयी तथा जनपद सिद्धार्थनगर के सीसीटीएनएस प्रभारी द्वारा सभी बिन्दुओं पर अच्छी कार्यवाही कराने एवं रुचि लेकर कार्य करने पर उत्तम प्रविष्टि दी गयी ॥
इस दौरान तीनों जनपदों के सीसीटीएनएस शाखा के प्रभारी तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए रवि कुमार वर्मा, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव व सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे ॥