स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

by Lal Mohammed circle news 24
समाचार बस्ती-राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम ॥
स्मार्टफोन वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को किया मोबाइल वितरित ॥
जीएस महाविद्यालय जामडीह बस्ती, राकेश चतुर्वेदी डिग्री कॉलेज दसकोलवा बस्ती और राजन महिला डिग्री कॉलेज पचपेड़िया बस्ती के स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को मिला मोबाइल,
छात्र-छात्राओं ने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से ऑनलाइन पढ़ाई करने में मिलेगी सुविधा जिस पर छात्र छात्राओं ने सरकार को किया धन्यवाद ॥
इस मौके पर समाज सेवी आशीष शुक्ला, दिलीप पांडेय राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य, राकेश चतुर्वेदी डिग्री कॉलेज प्राचार्य एन एन पांडेय, जीएस महाविद्यालय प्राचार्य संजीव पांडेय, मनीष मिश्रा, सौरभ पांडेय रामस्वरूप यादव, ए एन पांडेय, अरुण पांडेय, राकेश तिवारी, अखिलेश, अजीम, अमित, मुरली तिवारी, प्रवीण पांडेय, अजय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव सहित सभी विद्यालयों के सभी कर्मचारी व पुलिस बल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रह, कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यादव ने किया ॥

 

मानक विहीन कार्य की कवरेज करने गए पत्रकार से, शिक्षक ने की अभद्रता

बस्ती। कहा जाता है कि सूबे की योगी सरकार ग्रामीणों के हित में कितने भी हथकंडे क्यों न अपना ले लेकिन जिम्मेदारों द्वारा प्राथमिकता के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन किया जाए तो शासन की मंशा सफल हो सकती है ॥
ताजा मामला है विकासखंड रूधौली के ग्राम पंचायत बखरिया के जूनियर हाई स्कूल परिसर में निर्माण हो रहे अतिरिक्त कक्ष का, सूत्रों के मुताबिक निर्माण हो रहे कक्ष में पीले ईंट से निर्माण कराया जा रहा है ॥तथा साथ ही मानक का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कहीं ना कहीं सूबे की योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरता दिखाई पड़ रहा है ॥ पूरे मामले में मीडिया टीम को सूचना मिलते ही स्थलीय पड़ताल किया गया पड़ताल के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई। गौरतलब है की एक शिक्षक द्वारा मीडिया कर्मी के साथ अभद्रता की जाती है, तो इससे यह स्पष्ट होता है कि वह बच्चों के साथ कैसे पेश आते होंगे यह एक सवालिया निशान है। ॥ पूरे मामले खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी गई, तो मौके का जायजा लेना भी मुनासिब नहीं समझा। खंड शिक्षा अधिकारी से मीडिया टीम ने बयान लेना चाहा तो उन्होंने यह कहकर के नजरअंदाज कर दिया कि मुझे बयान देने की अनुमति नहीं है ॥

हरैया पुलिस ने 11 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज के क्रम में अपराध तथा अपराधियों के अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, गैर जमानतीय वारंटी की गिरफ्तारी/तामिला के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरैया राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर टीम गठित कर 11 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिनमें 03 वारंटीयों द्वारा अपना रिकाल प्रस्तुत किया गया ॥ जिन्हे बाद जांच मौके से रिहा किया गया ॥ तथा शेष 08 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ॥

गिरफ्तार किये गये वारंटी का विवरण

1. धारा 4/25 आर्मस एक्ट में वारंटी घूरे पुत्र जग्गीखटिक निवासी खटकहिया कस्बा थाना हरैया ॥
2. धारा 60 EX ACT व धारा 60 EX ACT वारंटी चन्दन पुत्र मगरु निवासी
मुरादीपुर थाना हरैया ॥
3. धारा 323,504,506 से सम्बन्धित वारण्टी अन्नू पुत्र सन्तराम निवासी लबदहा थाना हरैया ॥
4. धारा 429,352,504,506 का वारण्टी गौरीशनन्दन पुत्र आनन्द प्रसाद पाण्डे निवासी
केशवापुर थाना हरैया ॥
5. धारा 25 आर्म्स एक्ट का वारण्टी मदनलाल चौहान पुत्र दुखराम चौहान निवासी खैरी ओझा थाना ह रैया ॥
6. धारा 323/324/504/506 ipc से सम्बन्धित वारंटी चित्र सेन सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह निवासी
बरहपुर कुवर थाना हरैया ॥
7. धारा 323,504,506 वारंटी जयराम पुत्र गोलई निवासी हाहा थाना हरैया ॥
8. 323/504/506 भादवि में वारंटी धर्मेन्द्र पुत्र जयराम निवासी हाही थाना हरैया ॥
9. धारा 325,323,504,506 वारण्टी राजन उर्फ राज नरायन पुत्र दुर्ग प्रसाद ओझा निवासी खेरी ओझा थाना हरैया
10. धारा 147/323 भादवि वारंटी विनय भाष्कर सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी एकडंगी थाना हरैया ॥
11. 279/304A IPC वारंटी अमर बहादर पुत्र रजऊ सहित 11 नफर वारंटीअभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया संबंधित न्यायालय ॥