कान्हा गौशाला के लिए चेयर मैन नीलम सिंह राना ने किया शिला न्यास

by Lal Mohammed circle news 24
समाचार बस्ती-नगर पंचायत ,नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज जे पी नगर वार्ड के बारी जोत में कान्हा गोशाला की आधार शिला रखी ॥ बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती राना ने विधिवत पूजन अर्चना कर गोशाला की नीव रखने के बाद कहा कि यह बेसहारा पशुओं के लिए वरदान साबित होगा ॥ उन्होंने 500 पशुओं की क्षमता वाले इस गोशाला के निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर और समृद्ध नगर बनाना हमारा लक्ष्य है ॥ श्रीमती राना ने नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी से सहयोग की अपील किया ॥विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अधिकारी सुश्री कीर्ति सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं ॥ उन्होंने कहा कि नगर पंचायत विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है।कार्यक्रम मे भाजपा नेता प्रेम प्रकाश चौधरी, मकरंद पाण्डेय,सभासद संदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, तुलसीराम, दिनेश चौरसिया,राजेश कुमार पांडेय, राज कुमार चौधरी,अखिलेश यादव, संजय सोनकर, राम सजन यादव,देवेश धर द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, राकेश पाण्डेय, देवेन्द्र उपाध्याय, राम चन्द्र सोनकर, परशुराम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ॥

 

छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बनकटी बस्ती  सूर्य बक्श पाल इन्टर कालेज में इंटर बोर्ड परीक्षार्थियों की विदाई आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा० अजीत प्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया ॥कार्यक्रम के अवसर पर डा० सिंह ने कहा कि विदाई एक परंपरा है ॥ और इसका निर्वहन जीवन के प्रत्येक आयामों में होता है जिसमें सुख और दुख दोनों की अनुभूति एक साथ होती है।आज जहाँ एक तरफ कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं के स्कूल छोडने का दुख है ॥ वहीं दूसरी तरफ भविष्य में इनके द्वारा उच्च शिक्षा के माध्यम से समाज में नया कीर्तिमान स्थापित करने का सुख है। विशिष्ट अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के परामर्श दात्री समिति के सदस्य उमेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परीक्षाएं स्वयं को सिद्ध करने का अवसर होती है और परीक्षार्थियों को प्रत्येक अवसर को चुनौती के रूप में लेना चाहिए ॥ विद्यालय की प्रधानाचार्या उर्वशी दूबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय प्रत्येक विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुरूप मंच प्रदान करता है और यहीं से बच्चे अपने आगामी भविष्य की रूपरेखा तय करते हैं ॥ विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया ॥ कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित,जया शुक्ला, मंदाकिनी पाल, प्रभाकर चौधरी, विपिन शर्मा, देवेंद्र दूबे, चांदनी, चांदनी शुक्ला, राधेश्याम पांडे, अंबरीश, दिव्या, साक्षी, मधु, शालू, काजल, मानसी का योगदान रहा ॥