देव फाउंडेशन चेयर मैन द्वारा शहीद परिवार को अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया

by Lal Mohammed circle news 24

समाचार बस्ती देव फाउंडेशन के चेयरमैन श्री राम पाण्डेय एवं थ्रो-बाल संघ बस्ती मण्डल के सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने शहीद सत्यवान सिंह के ग्राम घोरांग, ब्लाक हैंसर, जनपद संत कबीर नगर के परिवार के बड़े भाई अमर सिंह जी से मुलाकात कर परिवार के सदस्यों की जानकारी प्राप्त की।थ्रो-बाल संघ के मण्डल सचिव संतोष जायसवाल ने शहीद सत्यवान सिंह के बड़े भाई अमर सिंह को एवं उनकी पत्नी को अंग वस्त्र प्रदान कर आर्शिवाद प्राप्त किया ॥देव फाउंडेशन के चेयरमैन ॥ राम जी पाण्डेय को बड़े भाई श्री राम जी पाण्डेय को बताया कि उन्हे एवं परिवार के सदस्यों को पत्नी को वृद्धा पेंशन जो विगत चार माह से मिल रहा है उसके सिवाय कोई सुविधा नहीं मिला ॥उन्होंने अपने फूस से बनी झोपड़ी में भोजन ग्रहण कराते हुए कहा कि हमारे परिवार का निवास यही होने के बावजूद हमें रहनें के लिए एक पक्के आवास की भी व्यवस्था नही है और न ही परिवार के पास कोई सरकारी नौकरी है। परिवार के सदस्यों को राम जी पाण्डेय ने अश्वस्त किया कि आप को जल्द ही सुविधा दिलानें का वादा किया ॥

आनरेबुल चार्ज धारकों की बैठक में सहभागिता अनिवार्य- डॉ. प्रभात कुमार

बस्ती। भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश महानगर लखनऊ के तत्वाधान में एक दिवसीय आनरेबुल चार्ज धारक एलटी और एएलटी की आवश्यक बैठक एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम दिनाँक 18 फरवरी दिन रविवार को सीएमएस गोमती नगर लखनऊ में आयोजित किया जायेगा ॥ यह जानकारी आईटी हेड अदनान हाशमी ने दिया, प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने स्पष्ट किया की सभी ट्रेनर अपने दायित्व के निर्वहन हेतु बैठक में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत ने बताया कि सभी के लिए पत्र पूर्व में जारी किया जा चुका है, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे सम्मानित ट्रेनर संवाहक के रूप में कार्य करते हैं, गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण, परिवर्तनों की जानकारी, आगामी वर्ष की कार्य योजना, नीति निर्धारण हेतु सब की सहभागिता अनिवार्य है, उल्लेखनीय है कि इसी बैठक में जनपद बस्ती से सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु भूपेश कुमार सिंह, सहायक लीडर ट्रेनर अमरचन्द्र वर्मा, अमित कुमार शुक्ल आदि की सहभागिता रहेगी ॥

मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 121 मरीज

बस्ती भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज शनिवार को गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ॥ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेश मिश्रा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सचिन चौधरी , मनोचिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार दुबे द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं जिले से आए हुए समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का स्वागत किया गया ॥
शिविर में कुल 121 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमे मानसिक आस्वस्थता के 22 , हाइपरटेंशन के 11, एवं शुगर के 9 मरीजों को आईडेंटिफाई किया। शिविर के सफल संचालन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साइकेट्रिक सोशल वर्कर डॉ राकेश कुमार, साइकेट्रिक नर्स नीलम शुक्ला, निधि राव, संजय पटेल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी और अधिकारी गण उपस्थित रहे ॥