एस वी आई द्वारा जरूरत मंदो मे वितरित किया कंबल

समाचार कप्तानगंज, बस्ती कड़ाके के ठंड को देखते हुए आज बुधवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक की कप्तानगंज शाखा पर प्रबंधक अविनाश कुमार शुक्ल ने दो दर्जन से ज्यादा गरीबों को कंबल वितरित किया । पाते ही उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई ॥
लोगों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक शुक्ल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में हमेशा अग्रणी रहता है ॥ हम समय-समय पर विभिन्न तरह के चैरिटी के काम किया करते हैं ॥ यह बैंक स्तर पर भी होता है और हम लोग निजी स्तर पर भी करते हैं ॥ इन दोनों ठंड काफी कड़ाके की पड़ रही है । इसलिए हमने यह महसूस किया कि लोगों को ठंड से बचने के लिए हमें भी अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए ॥ आगे भी हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे ॥ कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास ठंड से बचने के साधन सुलभ न हो उन्हें हम अपने स्तर से उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे । जय नारायण राव ने कहा कि हम लोग यह व्यवस्था अपने स्तर से कर रहे हैं ॥ बैंक स्तर पर अगर कोई व्यवस्था बनी तो हम शिविर लगाकर एक बार फिर बृहद स्तर पर कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाने का प्रयास करेंगे ॥ जिसके लिए हम उच्चाधिकारियों से संपर्क में भी है । विश्राम ,राम निहाल ,राजेंद्र ,सुमन, सैद्धांति, गुड़िया, सभाजीत ,राम आधार ,राधिका ,राम अछैबर ,माधव आदि को जैसे ही कंबल मिला उनके चेहरे पर प्रसन्नता की भाव उभर आए । दौरान दीपेश जोशी ,विजयलक्ष्मी, प्रणय सक्सेना ,रविंद्र कुमार, हर्षित दुबे आदि उपस्थित रहे ॥