by Lal Mohammad circle news24
समाचार रु धौली बस्ती तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जॉइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी पिपर पाती खुर्द गांव में पहुंचकर इस कड़कड़ाती ठंड में जरूरत मंद लोगो व बुजुर्गों में कम्बल वितरण किया गया ॥ उन्होंने ग्रामीण लोगो को बताया कि ठंड में बचे तथा अपने नौनिहाल बच्चो को भी ठंड से बचाये ॥ आपको बताते चले कि उन्होंने सभी लोगों को सलाह दिया कि अलाव के पास ही रहें ॥ तथा गांव में बूड़े और बुजुर्ग व्यक्तियों को भी घर मे रहने की सलाह दी ॥ कम्बल वितरण के दौरान तहसीलदार रुधौली, कानूनगो , व क्षेत्रीय लेखपाल अंकित चौधरी (जिला मन्त्री लेखपाल संघ बस्ती) व ग्राम प्रधान प्रतिनिध मो सिद्दीक सहित ग्रामवासी सहित लोग उपस्थित रहें ॥