by Lal Mohammed circle news 24
बस्ती-अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर डॉ0 के एस प्रताप कुमार द्वारा, 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए इस अवसर पर रूट डायवर्जन के दृष्टिगत खलीलाबाद से लेकर गोण्डा/अयोध्या बार्डर तक रूट डायवर्जन के समस्त विन्दुओं को देखा गया तत्पश्चात गोण्डा बार्डर पर रूट डायवर्जन से सम्बन्धित अधिकारी की उपस्थिति में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, तदोपरान्त पुलिस लाईन सभागर में रूट डायवर्जन से सम्बन्धित अधिकारीगण/थाना प्रभारी गण के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त भ्रमण के दौरान व गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आर के भारद्वाज, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परि क्षेत्र गोडा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह,पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ॥