by Lal Mohammed circle news 24
समाचार रुधौली बस्ती जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रुधौली आशुतोष तिवारी को दी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी,हाल में ही बस्ती आये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस को मिली रुधौली तहसील की कमान कार्यभार संभालते ही अधिकारियों व कर्मचारियों व सभी को सतर्क कर निर्देश दिए की पीड़ितों को समय से न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें ॥ध्यान रहे की किसी को भी न्याय के लिए भटकना न पड़े ॥ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आई एएस शाहिद