बस्ती समाचार पिछले वर्ष जनवरी में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी ॥ इस दिवस को मनाने के लिए सरकार नागरिकों, विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के अदम्य साहस की कहानी से अवगत कराने और शिक्षित करने के लिए पूरे देश में सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत रुधौली स्थित बीआरसी एकेडमी में आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण कराया गया ॥ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सुहेल ने बच्चों को आत्मरक्षा के टिप्स दिए इस दौरान विद्यालय के निदेशक सुनील शुक्ला ने बच्चों को बताया कि शारीरिक ताकत से ज्यादा जरूरी व्यक्ति का मानसिक ताकतवर होना बहुत जरूरी है क्योंकि विश्वास और मजबूत इरादे की शक्ति से हर काम सम्भव हो सकता है ॥ विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश यादव ने साहिब जादों के वीर गाथा को बताया ॥ इस अवसर पर कनक भूषण, राहुल, कामिनि, सरिता, प्रसून, सादाब खान, नेहा, खुश्बू, पाटन दीन, राजेंद्र प्रसाद, मोहन, प्रियंका, वंदना, प्रियंका त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे ॥