समाचार बस्ती पूर्वांचल के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की समीक्षा बैठक हंसराज लाल इंटर कालेज गणेशपुर में बैठक सम्पन्न हुई ॥ बैठक की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह व संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया ॥ प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि संगठनीक मजबूती से ही शिक्षक परिलब्धियों की सुरक्षा हो पाएगी ॥ पदाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण कर संगठन को मजबूत करें। तभी कर्मचारी विरोधी सरकार से लड़ा जा सकता है ॥
उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के परिवार की पीड़ा असहनीय हो गई ॥ उनकी सेवा सुरक्षा के लिए हर संभव संघर्ष किया जा रहा है ॥ सरकार ने एनपीएस घोटाले से ध्यान हटाने के लिए ही तदर्थ शिक्षकों से संबंधित 9 नवम्बर का आदेश लाया गया है ॥ 31 जनवरी तक प्रदेश के सभी एनपीएस शिक्षकों का पासबुक बनवा दिया जाएगा, जिससे शिक्षकों को कटौती की गई धनराशि की जानकारी समय समय पर मिलता रहेगा ॥
मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा पुरानी पीढ़ी के पदाधिकारी नई पीढ़ी के पदाधिकारियों से ताल मेल बनाएं ॥ बस्ती मंडल को प्रदेश का सबसे सशक्त संगठन बनाया जायेगा। गोरखपुर के मंडल अध्यक्ष ज्योतिष कुमार पांडेय ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में रिश्वत मांगी जा रही है ॥ अधिकारी संगठन की जायज मांगों पर कारवाई नही कर रहे हैं ॥ देवीपाटन मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि तदर्थ साथियों के प्रभावित होने संगठन की सदस्यता प्रभावित हो रही है ॥ हम पदाधिकारियों को साथ लेकर सदस्यता बढ़ाएंगे ॥ अयोध्या मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मंडल के 6 सौ से अधिक तदर्थ शिक्षक 9 नवम्बर के आदेश से प्रभावित हुआ है ॥ हम संघर्ष कर रहे हैं संगठन को और मजबूत करेंगे ॥ बैठक में गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जनपद के पदाधिकारी मौजूद रहे ॥
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, अनिरुद्ध त्रिपाठी, रण बहादुर सिंह, देवेंद्र कुमार मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राम मोहन शाही, श्रवण प्रसाद तिवारी,अजय प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, महेश राम, गिरिजा नंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, विंध्याचल सिंह, गुलाब चंद्र मौर्य, राम विलास चौधरी,राजेश प्रताप सिंह, ज्योतिष कुमार पांडेय, अशोक चौरसिया, शिवजीत कुशवाहा, जयहिंद, डा.सुरेंद्र चौधरी, राजित राम वर्मा, विकास सिंह सहित समस्त लोग मौजूद रहे ॥