आरोपी नायब तहसीलदार गिरफ्तार

समाचार बस्ती,  कोतवाली पुलिस ने बहुचर्चित मामले का खुलासा करते हुये 25 हजार के इनामिया भगोड़े नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। उसे बस्ती रोडवेज से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कहीं बाहर भागने की फिराक में था ॥ नायब तहसीलदा पर अपने ही संवर्ग की एक महिला अफसर के सरकारी आवास में घुसकर उसके साथ बलात्कार की कोशिश करने तथा नाकाम होने पर उसे शरीर में कई जगह दांत से काटने व मारनी पीटने का गंभीर आरोप है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था ॥

घटना दिवाली के रात की है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल को बंचाने की हर संभव कोशिश की ॥ यहां तक कि जांच रिपोर्ट में भी मन गढन्त तथ्य पेश किया। इससे पीड़िता के चरित्र पर लांछन लगा ॥ लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के नाते इसकी जांच लखनऊ के तेज तर्रार आईएएस रौशन जैकब को जांच मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन खुद को बचाने में जुट गया ॥ इतना ही नही सरकारी विज्ञप्ति छपवाकर अपनी जांच रिपोर्ट को बंडल करार दिया ॥ घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार करने का शासन स्तर से भी काफी दबाव था ॥