ईंट भट्टो के संचालन पर 20% की वृद्धि का निर्देश/जिलाधिकारी

समाचार बस्ती ईट भट्ठो के संचालन पर विनियमन शुल्क को गत सत्र 2022-23 में देय विनियमन शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए दिनांक 30 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से जमा कराये जाने के निर्देश है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि विनियमन शुल्क की धनराशि जमा किये बिना संचालित ईंट भट्ठों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए देय धनराशि की वसूली ब्याज सहित की जायेगी ॥
उन्होंने बताया हैं कि जनपद के समस्त ईट भट्ठा स्वामी ईट भट्ठा सत्र 2023-24 (दिनांक 01.10.2023 से 30.09.2024 तक) के लिये विनियमन शुल्क दिनांक 30 नवम्बर 2023 तक बिना व्याज जमा कराया जा रहा है। उक्त विनियमन शुल्क प्रतिदिन ऑनलाइन चालान के माध्यम से जमा कराये जाने के लिये सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खनन कार्यालय में कार्य किया जायेगा ॥ उन्होंने यह भी बताया है कि जो ईट भट्ठा स्वामी दिनांक 30 नवम्बर 2023 तक विनियमन शुल्क जमा नहीं करते है, उनके द्वारा ईट भट्ठा संचालन हेतु किये जा रहे मिट्टी खनन करने के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनसे दिनांक 01 अक्टूबर 2023 की तिथि से निर्धारित व्याज ऑकलित कराकर विनियमन शुल्क जमा कराया जायेगा ॥

 

 

आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त (प्रशासन) राजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए संविधान के आदर्शों की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी ॥
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त पद्कान्त शुक्ल एवं उपनिदेशक पंचायत समर जीत यादव द्वारा संविधान के बारे मे विस्तार से बताया गया। कहा कि हमने पिछले सात दर्शकों में अनेक चुनौतियों के बावजूद संविधान में निहित गणतन्त्र के मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप शासन चलाया ॥
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी इन्द्रेश प्रसाद, सांख्यकीय अधिकारी राजेश रसाल, रमेश चन्द्र, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, शमीम अहमद, सौरभ कुमार, अनुपम कुमार, नाजिर शलभ श्रीवास्तव, आलोक सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, संदीप यादव, ओम प्रकाश चौधरी, संजय श्रीवास्तव सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे ॥