गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव में उमड़ी आस्था सिरोपाव सम्मान, लंगर के साथ 8 दिवसीय आयोजन सम्पन्

समाचार बस्ती 27 नवम्बर । सोमवार को शांति एकता के प्रतीक विश्व बंधुत्व, भाईचारा का संदेश देने वाले सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाशोत्सव गुरुद्वारा गांधीनगर में बड़े श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। 19 नवम्बर से आरम्भ 8 दिवसीय कार्यक्रम में गुरूद्वारों पर अनेक आयोजन किये गये ॥ कीर्तन दरबार और गुरू के लंगर के साथ ही विशिष्ट जनों जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा , गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादारों और अन्य सामाजिक लोगों को सिरोपाव भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया ॥

 

गुरु ग्रंथ साहब के चरणों में कीर्तन दरबार में भाई रकम सिंह रागी जत्था कानपुर वालों ने ‘सतगुरु नानक , मिट्टी धुंध जग चानन होवा’ सुन कर संगत का मन मोह लिया ॥सारा वातावरण ‘बोले सो निहाल सत्य श्री अकाल’ से गूंज उठा । इस अवसर पर अनेक लोगों ने गुरुद्वारा साहिब में आकर गुरु के चरणों में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर अनेक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादारों और सम्भ्रांत व्यक्तियों को सिरोंपा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सिख संगत एवं आमजन मानस का धन्यवाद ज्ञापन सरदार गुरनाम सिंह और सरदार प्रभु प्रीत सिंह ने किया । अंत में गुरुद्वारा साहब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रदीप सिंह जी ने गुरु ग्रंथ साहब के आगे अरदास प्रार्थना कर सभी के सुखद जीवन के सकुशल होने की कामना की ॥ कार्यक्रम में एवम पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह ने गुरू महिमा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया कि किस प्रकार से गुरू नानक देव जी ने कठिन परिस्थितियोें में विश्व वंधुत्व, एकता का संदेश दिया ॥
कार्ये क्रम में सिख संगत और जनमानस ने संगत पंगत में बैठ कर गुरु का लंगर ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवादार प्रभु प्रीत सिंह, गुरनाम सिंह, अमर जीत सिंह, बाबू रविंदर पाल सिंह सियाल, गुरु चरण सिंह, हरदीप सिंह, रविंद्र पाल सिंह, सनी सिंह, इंद्रजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, हरजीत सिंह, जीत सिंह, हरभजन सिंह, जगजीत सिंह, नरेश सेधाना, गुरु दास मन, बलजीत सिंह, रविंदर पाल सिंह, दलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरचरण सिंह, प्रभजोत सिंह, लखविंदर, त्रिलोचन सिंह, सत्य नाम सिंह, कुल वेन्द्र सिंह मजहबी, बलविंदर सिंह, अमरदीप सिंह, लखविंदर सिंह, वैराग सिंह, देवेन्द्र सिंह, पाल सिंह पाल, आत्मजीत सिंह, सतपाल सिंह, जसवंत सिंह, हरदीप सिंह, हरि सिंह, बबलू कुलदीप सिंह, अमृत पाल सिंह ‘सनम’, जसबीर सिंह विकी, गौरव सिंह, इंद्रजीत सिंह, कुलवेंद्र सिंह जेम्स के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारियों ने गुरू चरणों में माथा टेककर लंगर में शामिल हुये ॥