समाचार बस्ती। कार-जीप को तो राहत मिल गई है लेकिन अन्य वाहनों को तीन जून से टोल टैक्स में पांच से 10 रुपए तक बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में फोरलेन पर सफर अब मंहगा हो गया है। जिले में संचालित टोल प्लाजा पर टैक्स की संशोधित दरें दो जून की मध्यरात्रि यानी कि 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। विभिन्न श्रेणी के वाहनों पर अब पांच से 10 रुपए अधिक टैक्स चुकाने पड़ेंगे।
लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती जिले में शहर से सटे मड़वानगर व छावनी के चौकड़ी में टोल प्लाजा स्थापित हैं। इन टोल प्लाजा से रोजाना तकरीबन 15 से 20 हजार वाहन गुजरते हैं। जिनसे 50 से 55 लाख रुपए प्रतिदिन टोल टैक्स वसूल किया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी कि एनएचएआई हर वित्तीय वर्ष में टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी करती है। इस बार 1 अप्रैल से बढ़ोत्तरी होनी थी। इसके पहले ही लोकसभा के आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गये ॥