समाचार बस्ती आईटीआई के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट यानी कि डीटीआई स्थित एआरटीओ दफ्तर में चोरों ने धावा बोलकर मंहगी बैट्रियों को चुरा लिया। इसका खुलासा तब हुआ जब चुनाव ड्यूटी से लौटे अधिकारियों ने ऑफिस का ताला खोला। यहां का नजारा देखकर पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई है। लोगों का कहना है कि अब यहां कुछ भी सुरक्षित नहीं है। यहां अब मारपीट करने वाले बदमाशों के साथ ही चोरों का भी बसेरा होने लगा है।
परिवहन विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में वाहनों की व्यवस्था में व्यस्त थे। 25 मई को मतदान होने के कारण पूरा कार्यालय बंद था। 26 मई को रविवार पड़ गया और सोमवार को जब ऑफिस खुला तो बायोमेट्रिक कक्ष के कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए। जिससे आवेदक भटकते रहे। मंगलवार को जब बायोमेट्रिक कक्ष खुला तो यहां तकरीबन 60 हजार की दर्जन भर बैट्रियां गायब मिलीं। कर्मचारी सूफियान ने इसकी जानकारी अधिकारियों की दी तो सभी अचंभे में आ गए ॥