प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय पर हो रहे चोरी के संबंध में दिया तहरीर

मुंडेरवा। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा में किचन सेट का ताला तोड़कर बीते बुधवार/ बृहस्पतिवार की रात को अज्ञात चोरों ने किचन के अंदर रखा दो बड़ा भगोना, कुकर, और भरा हुआ गैस सिलेंडर उठा ले गए। प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर दिए जाने के बावजूद भी समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सका है ।परिणाम स्वरूप प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल जिला अधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान जनपदीय मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया की जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं को पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। और चोरी के मामले में मुकदमा नहीं पंजीकृत किया जा रहा है परिणाम स्वरूप मुंडेरवा क्षेत्र में सरकारी परिषदीय विद्यालयों में हुई चोरी कन्या प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा, प्राथमिक विद्यालय बैदा कला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरिया महुआपार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा, संबिलियन विद्यालय दीक्षापर सहित आधा दर्जन विद्यालयों में चोरी हुई फिर भी मुंडेरवा पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र जनपद के विद्यालयों में हो रही चोरी के मामले में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर प्रत्येक मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कन्या प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा के प्रधानाध्यापक उमाकांत शुक्ल ने बताया कि विद्यालय में हुई चोरी के मामले में 23 मई को मुंडेरवा पुलिस को चोरी की घटना की लिखित तहरीर दे दी गई है। किंतु मुंडेरवा पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप चोरों का मनवल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बस्ती से इस मामले में अबिलंब कार्रवाई की मांग की है ॥