समाचार बस्ती लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से मुसाफिर यात्रा पर नहीं निकल रहे हैं, जिसने रोडवेज की दैनिक आमदनी को प्रभावित कर दिया है। दूसरी तरफ मानक के अनुसार पर्याप्त यात्री न मिलने के कारण बसें नहीं निकल पा रही हैं। जिससे जरूरतमंदों को लखनऊ व दिल्ली पहुंचना मुश्किल हो गया है। वहीं लोकल रूटों पर भी बसों का आवागमन प्रभावित हो चुका है ॥
पारा बढ़ने के साथ ही परिवहन सेवा बाधित हो गई है। कई लोकल रूट पर जहां समय से बसें नहीं उपलब्ध हो पाती हैं, वहीं लंबी दूरी पर जाने वाले यात्री घंटों बस का इंतजार करते दिखाई देते हैं। इस समय डुमरियागंज रूट पर बस की सुविधा बाधित हो गई है। इस रूट पर कभी बस उपलब्ध होती है तो यात्री नहीं उपलब्ध होते हैं और जब यात्री जुटते हैं तो बस नहीं मिल पाती है। डुमरियागंज व इस रूट पर जाने वाले यात्री राम भुआल, कमल चौधरी, श्याम सिंह व चौधरी शेर सिंह आदि ने बताया कि हम लोग नियमित यात्रा करते हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। इधर तकरीबन एक सप्ताह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ॥