समाचार महादेवा (बस्ती ) ग्रामीण को शुद्ध जल आपूर्ति के लिए प्रदेश सरकार गांव – गांव तक टोटी से जल पहुंचने का प्रयास कर रही है, वहीं लाखों की लागत से बना पानी की टंकी ग्रामीणो के लिए बेमतलब साबित हो रहा है। और जिम्मेदार लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। मामला विकासखंड बनकटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धौरुखोर का है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध जल आपूर्ति के लिए विकासखंड बनकटी अंतर्गत ग्राम धौरूखोर 2013-14 मे पानी टंकी का निर्माण हुआ। जिससे महादेवा बाजार ,सोहिला, देवसिंहा, बंजरिया, ठकुरापार में शुद्ध जल आपूर्ति का लाभ उठा रहे थे। लेकिन अधिकारियों के उदासीनता और लापरवाही के चलते सरकार के इस योजना पर ग्रहण लगता चला जा रहा है, मालूम हो कि विगत 5 वर्षों से जल आपूर्ति पूरी तरह से बंद चल रही है ।
महादेवा – लालगंज – मुंडेरवा रोड बनने से पाइप में लीकेज आ जाने से जल आपूर्ति ठप पड़ा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल कराया जाए ॥