राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर बढाया हौसला

समाचार बस्ती । सोमवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में सी.बी.एस.ई. हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशियों का माहौल रहा। प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय और प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट में सर्वाधिक अंक लाने वालों छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। सफल छात्रों ने अपने अनुभव को साझा किया। प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह कुशल शिक्षको और प्रबन्ध तंत्र के संयुक्त प्रयास का परिणाम है कि परिणाम उत्साहजनक रहा। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा परिणाम ने और बेहतर करने का लक्ष्य दिया है।
प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट का शत प्रतिशत परिणाम आने पर कहा कि हम प्रयास करेंगे कि अगले सत्र में और अच्छा परिणाम सामने आये। बताया कि राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के छात्रों का यह पहला बोर्ड परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि आगामी सत्र में हम इससे बेहतर परिणाम दें ॥