बस्ती l लोक सभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए गुरुवार को विवेकानंद लोक विकास संस्थान ग्राम अमरौली शुमाली बस्ती द्वारा सलटोआ गोपालपुर विकास खंड के के भिरिया बाजार मे दिब्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी l रैली का शुभारम्भ ग्राम पंचायत पिटाउट के ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार चौधरी व संस्थान के सचिव राधेश्याम चौधरी ने किया l इस मौके पर उपस्थित लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प दिलाया गया l विवेकानंद लोक विकास संस्थान के अध्यक्ष एवं दिब्यांग मतदाता के जिला स्वीप आइकान बालकेश चौधरी ने कहा की सुबह सबसे पहले मतदान करने के बाद ही जलपान करें l दिब्यांग मतदाता जागरूकता रैली भिरिया बाजार से सेखुई तिराहे तक निकाली गयी l रैली मे आओ मिलकर अलख जगायें, शत प्रतिशत मतदान कराएं l युवा, महिला, बूढ़े हों या दिब्यांग, सब मिलकर करें मतदान, के नारे लगाते हुए सेखुई तिराहे तक रैली निकाली गयी l इस अवसर पर डॉक्टर अक़बाल अहमद, राजू गुप्ता, ग्राम प्रधान ध्रुवचंद मौर्य व रिंकू पाण्डेय, फूल चंद्र, अज्ञाराम, सुरेंद्र कुमार, हनुमान प्रसाद, बलराम, राम प्रसाद चौधरी , राजितराम, बाहदुर चौधरी,सुभाष चंद्र, सत्यप्रकाश, बालकेश चौधरी, दिनेश कुमार, जीतराम चौरसिया, जोगेंद्र कुमार, परमात्मा, जाहिरूँनिशा, मो इदरीश, हिर्दयराम, राम रूप चौहान, रामभवन यादव, जलील खान, अभयानन्द मौर्य, उमेश कुमार सहित अन्य लोगो ने हिस्सा लिया,