बस्ती- जनपद के सदर तहसील के सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत महसों की उचवा मोहल्ला के हरिजन आबादी में समूह सखी माया देवी के घर के प्रांगण में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के133वें जन्म जयन्ती पर बड़े ही हषो उल्लास के साथ मनाया गया, समूह सखी माया देवी ने बाबा साहब की जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की,व विस्तार से प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि बाबा साहब महान दार्शनिक, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, लेखक, गरीब दलित मजलूमों पिछड़ों के मसीहा, द सिंबल आफ नॉलेज, समता स्वतंत्रता बंधुता न्याय , स्त्री -पुरुष समानता व सर्व धर्म समभाव के प्रणेता , जात-पात ऊँच-नीच और समाज के खोखले आदर्शों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजाने वाले, संविधान के निर्माता थे, समूह सखी माया देवी ने जयंती कार्यक्रम के उपलक्ष में आए हुए सभी के प्रति आभार व्यक्ति करते हुए भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वें जन्म – जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई और मंगल कामनाएं दी बताया कि ऐसे बाबा साहब, जिन्होंने देश समाज और जन-जन के बीच समानता , सहिष्णुता और सहधर्मिता का ऐसा बीजारोपण किया जिसके फूलों की महक से समूचा विश्व भाव विभोर हो उठा ॥