By लाल मोहम्मद सर्किल न्यूज़24
बस्ती रुधौली माहे रमजान में 30 दिन के रोजा और सब्र का इनाम आज गुरुवार मस्जिद और ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अता की गई आज सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक अलग-अलग इलाके में ईद की नमाज का वक्त जारी था घर से नए कपड़े में इत्र लगाकर लोग अल्लाह का शुक्र अता करने घर से निकले अल्लाह की बड़ाई और तस्वीह पढ़ते हुए मस्जिद और ईदगाह में जाकर हर मुसलमान ईद की नमाज अता किया ॥
आज ईद का दिन ईनाम का दिन है ॥ आइए, इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें। इस मुबारक दिन गुज़ारिश है, कि देश-प्रदेश में हमेशा अमन-चैन, भाईचारा कायम रहे ॥खुदा हम सब पर रहमतों की बारिश करें तथा सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण हो ॥ मुल्क में ख़ुश हाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ अल्लाह पाक परवर दिगार आलम सारे जहां के सभी लोगों की इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए ॥