By lal mohammad circle news24
समाचार बस्ती नगरपालिका बस्ती क्षेत्र में सभी सड़को पर अतिक्रमण हटाने का अभियान संचालित करने के लिए जिलाधिकरी अंद्रा वामसी ने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया है ॥ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सड़को के दोनों तरफ बनी नालियों से बाहर जो भी अतिक्रमण होगा, उसे हटाया जायेंगा, सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया जायेंगा तथा अर्थदण्ड लगाया जायेंगा ॥ उन्होने निर्देश दिया है कि स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास सब्जी मण्डी को हटाकर अमहट घाट पर शिफ्ट किया जायेंगा ॥ उन्होने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया है कि जगह-जगह पर लगने वाले सब्जी एवं फलों के ढेलों के लिए शहर में कुछ स्थान चिन्हित करें ताकि इन्हें वहॉ पर शिफ्ट किया जा सकें ॥ उन्होने व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि वे व्यापारी समुदाय के साथ बैठक करके शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनायें ॥
उन्होने नगरवासियों एवं व्यापारियों से अपील किया है कि वे स्वयं से अपने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। साफ-सफाई के लिए अपनी दुकानों में बड़ा डस्टविन रखें तथा नगरपालिका की गाड़ी आने पर उसमें डालें। नगरपालिका द्वारा भी जगह-जगह पर डस्टविन लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि जिसकी दुकान के सामने सड़क पर कूड़ा पाया जायेंगा उस पर अर्थदण्ड लगाया जायेंगा ॥ उन्होने असंतोष व्यक्त किया कि अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के समय हाईवे पर साफ-सफाई करायी गयी थी परन्तु पुनः वहॉ पर गन्दगी होने लगी है ॥ बैठक में व्यापार संगठन के जगदीश अग्रहरी तथा सुनील गुप्ता ने आवश्यक सुझाव दिये ॥
*विद्युत एवं केबिल के जर्जर तारों को ठीक कराये-डीएम
पूरे शहर में विद्युत, इन्टरनेट एवं केबिल के तारों के जाल को समाप्त करने तथा उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से लगाने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने विद्युत विभाग तथा केबिल कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया है ॥ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि दोनों विभाग संयुक्त बैठक करके कार्ययोजना तैयार करें तथा प्रतिदिन जर्जर, ढीले एवं अव्यवस्थित तारों को सुव्यवस्थित कराये ॥
जिलाधिकारी ने कहा कि कचहरी से दक्षिण दरवाजा, रोडवेज से रेलवे स्टेशन, रोडवेज से फैब्बारा चौराहा तथा कम्पनीबाग से बडेवन शहर की प्रमुख चार सड़के है, यहॉ से अधिकाधिक लोगों का आवागमन होता है, इसलिए आवश्यक है कि शहर को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए ढीले तारों को सुव्यवस्थित रखा जाय ॥ अनावश्यक तारों को हटाया जाय,आपको बताते चलें कि
एडी एम कमलेश चन्द्र ने बताया कि आगामी 25 मई को जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन का मतदान कराया जायेंगा ॥ इस दिन लगभग 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का मतदान प्रक्रिया का वेबकास्टिंग कराया जायेंगा, जिसे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन आयोग द्वारा मानीटर किया जायेंगा ॥ उन्होने इन्टरनेट कम्पनियों को निर्देशित किया है कि 25 मई को नेट की उपलब्धता तथा हाई फ्किवेन्सी सुनिश्चित कराये ॥ बैठक में ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र एवं मनोज कुमार तथा इन्टरनेट कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ॥