लाल मोहम्मद सर्किल न्यूज़ 24
समाचार बस्ती मंडल में गेहूं खरीद शुरू करवाने के लिए संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) दुर्गेश प्रसाद ने बभनान के पैकोलिया गांव में चौपाल लगाई। यहां किसानों के घर पहुंच कर अपनी उपज बेचने के लिए प्रोत्साहित किया ॥
इस दौरान उन्होंने किसानों को शासन से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी। आरएफसी दुर्गेश प्रसाद ने कहा कि सभी गेहूं खरीद केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पंजीकृत किसान अपनी उपज का तौल करवा कर मूल्य समर्थन योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं ॥ कहा कि किसी भी तरह की समस्या आने पर सूचित करें, उसका तुरंत स्थाई समाधान किया जाएगा ॥
विपणन निरीक्षक तरुण मिश्रा व संजीव कुमार ने किसानों की सुविधा व सहयोग के लिए हर समय तैयार रहने का भरोसा दिलाया। किसानों ने बताया कि फसल तैयार होने में अभी सप्ताह भर का समय लगेगा। तब सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचा जाएगा। बताया कि गांव के अधिकांश किसानों ने पंजीकरण कराया है। दर्जन भर किसानों ने अगले सप्ताह तकरीबन 500 क्विंटल गेहूं बेचने की सहमति दी ॥