by Lal Mohammad circle news 24
समाचार यू पी संतकबीरनगर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव रहीं नंदिनी राजभर की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी ॥ उसके प्रेमी ने ही हथौड़े से मार कर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को बुधवार शाम कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बघौली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया ॥ उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़े व नंदिनी का मोबाइल फोन टूटी -फूटी हालत में बरामद भी कर लिया ॥
॥एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइंस में घटना का खुलासा ॥
किया ॥ एसपी ने बताया कि बेलहर थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी साहुल राजभर की बहन की शादी डीघा गांव में हुई है। लगभग एक साल पहले वह बहनोई के घर रहकर मेडिकल स्टोर चलाता था, जहां नंदिनी राजभर भी दवा लेने आती थी। धीरे-धीरे साहुल से नंदिनी की बढ़ गई ॥ नंदिनी का मोबाइल फोन खराब होने पर साहुल ने उसे बस्ती बुलाकर मोबाइल खरीदकर दिया। साथ ही उसने नंदिनी को 26 हजार रुपये भी उधार दिए थे ॥ कुछ दिनों से नंदिनी ने साहुल से बातचीत बंद कर दी थी। वह फोन मिलाता तो नंदिनी का फोन अक्सर व्यस्त रहता था ॥ साहुल को शक था कि वह किसी अन्य से बात करती है। इस कारण दोनों में विवाद होने लगा और साहुल अपने दिए रुपये व मोबाइल फोन नंदिनी से मांगने लगा लेकिन वह टालती रही ॥
10 मार्च को साहुल नंदिनी के घर गया तो देखा कि वह बेड पर लेटकर किसी से फोन पर बात कर रही थी ॥यह देख साहुल ने गुस्से में पास में रखे हथौड़े से उसके सिर पर कई वार कर दिए, जिससे नंदिनी की मौत हो गई ॥ नंदिनी की हत्या के बाद साहुल बहन के घर गया और कपड़े बदले। बाईपास के पहले ही उसने नंदिनी के मोबाइल व सिम को नष्ट कर फेंक दिया। वही हथौड़े को पुलिस लाइन के समीप नहर के बगल में फेंक दिया। मोबाइल बेलहर कला क्षेत्र के आमी नदी के राजघाट पर तोड़कर फेंका। उसके बाद फरार हो गया ॥
इस दौरान एएसपी शशांक शेखर सिंह, कोतवाल राम कृपाल सिंह, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय,कांस्टवेल सर्वेश मिश्रा, दीपक सिंह, अरविंद यादव, अनिल कुमार साहनी,स्वट टीम प्रभारी विनोद यादव, बृजकिशोर गुप्ता ,बीर बहादुर यादव, अरूण कुमार हलवाई, शुभम सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे ॥
॥ काल डिटेल से खुला हत्या का राज ॥
हत्यारे ने नंदिनी की हत्या करने के बाद उसकी सैमसंग की मोबाइल उठा ले गया था। हत्यारोपी ने मोबाइल लेने के बाद सिम को कई भाग में तोड़ कर फेंक दिया था ॥ जब कि मोबाइल को भी तोड़कर नाले में फेंक दिया था। लेकिन पुलिस ने सर्विलांस टीम व एसओजी की टीम की मदद से नंदिनी की मोबाइल पर जिन नंबरों से अधिक बात हुई उन्हें ट्रैस किया। इतना ही नहीं किस नंबर पर सबसे अधिक देर तक बात हुई। ऐसे नंबरों को पहले पुलिस ने संकलित किया। इन नंबरों के आधार पर पुलिस दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछतांछ की। इस दौरान पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में काफी मदद मिली ॥