1331 बूथो पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा/ मुख्य बिकाश अधिकारी

by Lal Mohammed circle news 24

समाचार बस्ती आडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद के 1331 बूथ पर विशेष अभियान चलाया जायेगा ॥
उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में औसत से कम मतदान वाले बूथों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा ॥ इसके लिए ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं के अभिभावक, युवक मंगल दल के सदस्य, आंगन बाड़ी कार्यकत्री, ग्राम रोजगार सेवक तथा कोटेदार की एक समिति गठित की गयी है। समिति के सदस्य कार्यक्रम आयोजित करके मतदाताओं को जागरूक करेंगे ॥
कार्यशाला का संचालन भूमि संरक्षण अधिकारी डा 0 राजमंगल चौधरी ने किया। सीडीओ ने कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया ॥
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम आशा देवी, मयंक श्रीवास्तव, सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा कम मतदान वाले बूथ के बैग के सदस्य उपस्थित रहे ॥

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद बस्ती न्यायाधीश टीम द्वारा बाल गृह का निरीक्षण किया

 

उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना की अध्यक्षता में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती रजनीश कुमार मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रगति सिंह , एस०डी०एम० शत्रुघन पाठक एवं सी०ओ० सदर विनय चौहान द्वारा बाल संप्रेषण गृह, पचपेडिया मार्ग, बस्ती का निरीक्षण किया गया ॥ समिति ने निरीक्षण के दौरान बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर), बस्ती के मुख्य द्वार के सामने कूड़ा-कचरा एवं गंदगी पायी गयी जिससे बदबू आ रही थी जनपद न्यायाधीश द्वारा इसपर घोर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया और कहा गया कि पूर्व में भी निर्देश देने के बावजूद मुख्य द्वार के सामने एवं आस – पास सफाई कराकर कूडे दान क्यों नहीं रखा गया तो अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में पत्राचार किया गया था परन्तु अनुपालन नहीं हो सका ॥ जनपद न्यायाधीश द्वारा शक्त निर्देश देते हुए यथाशीघ्र अनुपालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ॥
संस्था के भीतर भी साफ सफाई उचित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी न तो अभी तक संस्था को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने हेतु कोई फलदायी कार्यवाही ही हो सकी है। अधीक्षक से पूछने बताया गया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी मुख्यालय पर नहीं है II निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, बस्ती द्वारा ऐसे किशोर, जिनका वाद जनपद बस्ती में विचाराधीन हैं परन्तु वे किसी अन्य जनपद में संवासित हैं, की सूची अधीक्षक से मांगी गयीll ऐसे किशोर जो गरीबी वह अन्य कारणों से अपने वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती को पत्र के माध्यम से सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है ll