लोक सभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा होने के बाद कोई भी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा/जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी

बस्ती  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा होने के बाद कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नही छोड़ेगा ॥ उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने दिया है ॥ कलेक्टेट सभागार में आयोजित निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता का सीधा प्रसारण देखने के बाद उन्होने नोडल अधिकारियों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी आयोग के अधीन कार्य करेंगे तथा उन्हें इसका आदेश का पालन करना होंगा ॥
उन्होने कहा कि बस्ती में 25 मई को मतदान होगा तथा 04 जून को मतगणना करायी जायेंगी ॥ उन्होने कहा कि जनपद मे स्थापित सभी राजनैतिक बैनर, होर्डिंग हटाने का निर्देश दे दिया गया है। रविवार 17 मार्च को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेंगी ॥उन्होने अधिकारियो-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से कार्य करें, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का राजनैतिक पोस्ट ना डालें, अनुशासन में रहें ॥
उन्होने बताया कि 61-बस्ती लोकसभा क्षेत्र में 307 हर्रैया, 308 कप्तानगंज, 309 रूधौली, 310 बस्ती सदर, 311 महादेवा (अ0जा0) विधानसभा समाहित है ॥ जनपद में कुल 1482 मतदान केन्द्र तथा 2151 मतदेय स्थल है ॥ कुल 1890356 मतदाता है, इसमें से 1005201 पुरूष, 885057 महिला तथा 98 अन्य मतदाता है ॥15256 दिव्यांग मतदाता है, 85 वर्ष से अधिक आयु के 12098 मतदाता है तथा 18 से 19 वर्ष आयु के 19529 मतदाता है। 1930 सर्विस मतदाता है, जनपद का जेण्डर रेसियों 880 है तथा ईपी प्रतिशत 63.73 है ॥
बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीेओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, ज्वाइंट मजिस्टेट शाहित अहमद, सभी उप जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहें ॥
बैठक के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि 2019 के लोकसभा निर्वाचन में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था ॥ इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्ट कार्ड भेजा जायेंगा ॥ जनपद के सभी 1 लाख 49 हजार प्रवासी श्रमिको को भी मतदान के लिए पोस्ट कार्ड भेजा जायेंगा, लगभग 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का वेब कास्टिंग कराया जायेंगा ॥ विद्यालयों में गठित मतदाता क्लब को सक्रिय किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेंगा ॥ लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही तत्काल शुरू कर दी गयी है। मतदान कराने के लिए कुल 11364 कर्मचारी तैनात किए जायेंगें। जनपद को 16 जोन तथा 126 सेक्टर में बाटा गया है ॥

बस्ती । सभी प्रकाशकों को पंपलेट व पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री प्रकाशित करते समय मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम, पता लिखना अनिवार्य होगा ॥ भारत निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने जनपद के सभी प्रिंटिंग प्रेस के स्वामियों को निर्देशित किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के नियमों का पालन करते हुए पोस्टर एवं पंपलेट प्रकाशित करेंगे ॥
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रिंट होने वाली प्रचार सामग्री 3 दिन के भीतर मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण के कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धारा 127 (क) के प्रावधानों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा ॥