विद्यालय में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

by Lal Mohammed circle news 24

बस्ती जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देशानुसार भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद के प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय मे जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोटवा स्थित डा0 वी के वर्मा इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस मे किया गया ॥ इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षको एवं हर्रैया तहसील के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं तहसील के अन्य सहकर्मियों द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त किया ॥ साथ ही साथ किसी आपदा द्वारा घटित जनहानि मे दिये जाने वाले सहायता की पुनरीक्षित दर की भी चर्चा की गयी ॥
आपदा विशेषज्ञ ने समस्त प्रतिभागियों से आह्वान किया की आगामी लू एवं हीटवेव के दौरान सावधानी बरते एवं जानकारी प्राप्त कर आपदा को न्यून से शून्य करने मे सहयोग प्रदान करे। आपदा से बचाव सम्बन्धित नियमो एवं क्या करे क्या न करे को बेहतर समझने के लिए पोस्टर, बुकलेट, लद्यु फिल्म की सी0डी0 प्रतिभागियों को वितरित किया गया ॥

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने वित्त एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा किया

जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कमलेश चन्द्र ने राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा किया ॥ उन्होने कहा कि चारों तहसीलों में धारा-67 के 5 साल से अधिक 510 मुकदमें लम्बित है, इनका इसी माह में निस्तारण सुनिश्चित करें ॥ उन्होने कहा कि अविवादित वरासत के मामले एक सप्ताह में निस्तारित करें। किसी भी दशा में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र डिफाल्टर ना हो तथा समयसीमा के अन्तर्गत निस्तारित किया जाय ॥
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना में सभी तहसील 48 घण्टे के भीतर रिपोर्ट लगाकर भेंजे ॥ इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि हैसियत प्रमाण पत्र के आवेदनों का समय से निस्तारण करायें ॥ समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 32 में से 12 गॉव की चकबन्दी का धारा-52 पूरा हो गया है ॥ पॉच गॉव का धारा-52 इस माह में पूर्ण हो जायेंगा। 10 गॉव की चकबन्दी पर मा. उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश प्रभावी है ॥
उन्होने निर्देश दिया कि नजूल की भूमि का सत्यापन कराकर रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध करायें ॥ उन्होने कहा कि यदि किसी का कब्जा है, तो इसकी भी सूचना दें ॥ उन्होने निर्देश दिया कि आदेश वाली पत्रावलियों का दाखिल दफ्तर सुनिश्चित करायें। साथ ही सीलिंग भूमि के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में उन्होने ई-परवाना घरौनी का वितरण, कर्मचारियों पर संचालित विभागीय कार्यवाही आदि की समीक्षा किया ॥
बैठक में सी आरओ संजीव ओझा, उप जिलाधिकारी विनोद पाण्डेय, शत्रुघ्न पाठक, आशुतोष तिवारी, मनोज प्रकाश, सत्येन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम न्यायिक सत्येन्द्र सिंह, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहें ॥

भाजपा कार्यालय लखनऊ मे बस्ती से आये अन्य दलो के नेताओ ने भाजपा का दामन थामा

 

 

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी में गुरुवार को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक व जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष बस्ती से अन्य दलों के नेताओ ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा नेता अमृत कुमार वर्मा ने बस्ती भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की रुधौली से विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पुष्कर आदित्य सिंह, हर्रैया से पूर्व प्रत्याशी व सपा नेता विपिन शुक्ल, बसपा नेता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, रुधौली ब्लाक प्रमुख अनूप चौधरी, नगर पंचायत रूधौली के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार सोनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश चन्द्र सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानगणों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ॥
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों में कार्य करने वाले नेता हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। भाजपा एक विचारधारा का समूह है ॥ यह समूह ही हमारी ताकत है ॥ आज हमारी राज्य और केंद्र में सरकार है। हमारी पार्टी बिना किसी भेदभाव के काम करती है ॥ सरकार की नीतियां गरीब और उनके कल्याण के लिए समर्पित हैं। हमसे पहले की सरकारों ने लोगों के साथ भेदभाव किया। हमें आगे बढ़ना है ॥ अगर हमें विकसित राष्ट्र बनना है तो सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ें ॥
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार और बड़ी जीत हासिल करने की योजना बनी है ॥ भाजपा ने इसका ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया है। भाजपा इस बार के लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर पिछले चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है ॥
इनके साथ ही शशांक कुमार सभासद, इस्माईल सभासद, प्रतीक सिंह सभासद, चन्द्रभान प्रधान, मनोज सिंह प्रधान, आशुतोष मिश्रा प्रधान, अभिषेक सिंह पूर्व प्रधान, रज्जाक प्रधान, पिन्टू पान्डेय, मनमोहन तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानगणों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ॥