स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन कोर्स स्काउटिंग की पहली सीढ़ी- डॉ हरेन्द्र सिंह

by Lal Mohammed circle news 24

समाचार बस्ती भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वाधान में स्काउट भवन सभागार में मण्डलीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स के तीसरे दिन स्काउटिंग गाइडिंग के आधार भूत तत्व, कैम्प फायर के विषय, एस टी ए, संगठन आदि के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई, जिला सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स स्काउटिंग में प्रशिक्षण की पहली सीढ़ी है, लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट राकेश कुमार सैनी, लीडर ऑफ द कोर्स गाइड किरन देवी, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, कौंसलर महेश कुमार, अजय कुमार वर्मा, अमरचंद्र वर्मा राजेश कुमार आर्य, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति, वन्दना मिश्रा, करुणाकर, मनसा कसौधन, आकांक्षा चौधरी, आदर्श मिश्र, जया पाण्डेय, हरीश कुमार, हेमंत, अवधेश, पायल, खुशबू, अनुपम, मृदुला सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक कुमार, अरुष श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, अजय कुमार, राजीव रतन पाण्डेय, शशिधर दुबे, विष्णु कुमार पाल आदि की सहभागिता रही ॥

 

 

बस्ती  जनपद के छावनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रएड़वल के ऐतिहासिक गुरुद्वारा देव संगत खालसा लो लंगर साहिब गुरु तेग बहादुर कॉलोनी में मनाया गया, बाबा दीप सिंह का जन्मदिन भगत रविदास जयंती के उपलक्ष में 61 दिवसीय समागम चार सहज पाठ की समाप्ति उपरांत सजाया गया दीवान कथा कीर्तन अरदास हुआ गुरु का लंगर वितरित किया गया जत्तेदार बाबा मोहन सिंह जी अवगत कराते हुए बोले की अमर शहीद बाबा दीप सिंह ओ शूरवीर योद्धा है जिन्होंने याहिया खान के साथ जंग युद्ध करते समय एक ही झटके में या खान का सर कलम कर दिए थे बाबा दीप सिंह जी के ही वार से बाबा जी का भी कर धड़ से अलग हो गया था सिंघम की आवाज सुनकर बाबा जी एक हाथ में सर और दूसरे हाथ में सवा आठ शेर का खंड लेकर 14 किलोमीटर अमृतसर दरबार साहिब में शीश अर्पित किए बोले सो निहाल शास्त्री कल से पूरा पांडाल गूंज उठा वीरपुर मालीपुर बाईसा चौबे जिती पुर पिछला पुर जगदीश पुर बर्दिया कुंवर बिलारी स्कूल आदि तमाम गांव के काफी संख्या मेंलोग मौजूद रहे ॥

प्रदेश के सभी जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देगा शिक्षक संघ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने व सेवा सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करेगा। इसके लिए जो भी व्यय आएगा संगठन वहन करेगा। याचिका के अधिवक्ताओं से वार्ता करने के लिए समिति गठित कर दी गई है, जो इसकी निगरानी रखेगा ॥
श्री सिंह सोमवार को शिक्षक सदन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनपीएस अपडेट करने व कटौती का हिसाब मांगने को लेकर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के जिलाध्यक्ष दिनांक 12,13 व 14 मार्च 2024 के मध्य किसी भी दिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सामूहिक रूप से उपस्थित होकर ज्ञापन के माध्यम से नोटिस देंगें ॥जिसमें 31 मार्च के पहले एनपीएस अपडेट नही हुआ तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में धरना दिए जाने की नोटिस दी जाएगी ॥

उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्वाचन व सदस्यता अभियान की दृष्टि से कमजोर जिलों में सदस्यता प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़, प्रयागराज, झांसी, चित्रकूट, लखनऊ, गोरखपुर व देवी पाटन मंडल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जीपीएफ/एनपीएस घोटाले को लेकर गोरखपुर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 12 मार्च 2024 को आयोजित धरने में बस्ती व गोरखपुर मंडल के सभी पदाधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। धरने में प्रदेश अध्यक्ष स्वयं मौजूद रहेंगे ॥