by Lal Mohammed circle news 24
समाचार बस्ती भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बस्ती लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधान सभाओ में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में वोट प्रतिशत बढ़ाने का फार्मूला दिया। किसान मोर्चा के जिला महामन्त्री अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक हर्रैया कप्तानगंज रूधौली बस्ती सदर और महादेवा विधान सभाओ में सम्पन्न हुई ॥ जिसमे सांसद हरीश द्विवेदी, ज़िलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, लोकसभा प्रभारी सेत भान राय, लोकसभा संयोजक ई केडी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बैठक में आगामी रणनीति के साथ चुनावी समर में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा पर मंथन, रैलियों-सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया ॥ 13 मार्च को 4 विधानसभा क्षेत्र हरैया कप्तानगंज रूधौली महादेवा में चुनाव कार्यालय उद्घाटन की रूप रेखा पर भी चर्चा हुई ॥
भाजपा सांसद व प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ नियति और नीति भी हैं, इसलिए जनता भाजपा से सहमत है ॥ अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से एक माह में बस्ती लोकसभा को गति प्रदान करना है ॥उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगे ॥केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करने के साथ हर कार्य क्षेत्र में कार्य करना है ॥ हर काम को आगे बढ़कर करना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है ॥
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि अब समय कम है। बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है ॥ इसमें विधानसभा संयोजकों की महत्वपूर्ण दायित्व है। बूथ मजबूत होगा तो ही मत प्रतिशत बढ़ेगा ॥
विधायक अजय सिंह ने कहा हम सभी ने अपने बूथों पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं ॥ पन्ना प्रमुखों से समन्वय कर समीक्षा करनी चाहिए। तब जाकर मेरा बूथ सबसे मजबूत धरातल पर उतरेगा। चुनाव प्रबंधन समिति विधानसभाओं तक जाकर अपने कार्य करे, यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी ॥
लोकसभा प्रभारी सेत भान राय व लोकसभा संयोजक केडी चौधरी ने चुनाव प्रबंधन समिति की प्रमुख कार्यों पर चर्चा की।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सागर त्रिपाठी, पवन कसौधन, महेश शुक्ल, यशकांत सिंह, सुशील सिंह, देवेन्द्र सिंह, राजेंद्र गौड़, राजेश पाल चौधरी, विवेकानन्द वर्मा, अनूप खरे, सुखराम गौड़, राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, अनिल दुबे, श्रीश पाण्डेय, केके सिंह, ई विरेन्द्र कुमार मिश्रा, आनन्द सिंह कलहंस, अंकुर वर्मा, प्रबल मलानी, जटाशंकर शुक्ल, भोला निषाद, वरुण पाण्डे, गौरव मणि त्रिपाठी, सुनील सिंह, बालकृष्ण त्रिपाठी पिन्टू, अरविन्द पाल, राकेश शर्मा, गजेन्द्र मणि त्रिपाठी, धर्मेन्द्र जायसवाल सहित लोकसभा प्रबन्धन समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ॥
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक सम्पन्न
लखनऊ। रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक शिक्षक सदन पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया।प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि एनपीएस कटौती की धनराशि सुरक्षित नहीं है। सरकार एनपीएस के कर्मचारी व सरकारी अंशदान के नियमित रख रखाव में असफल रही है। सरकार को 31 मार्च के पहले एनपीएस के प्रान एकाउंट् को अपडेट करना पड़ेगा।शिक्षकों के बकाया अवशेष भुगतान की समीक्षा प्रदेश के 75 जनपदों में कराई जाय। संगठन की दृष्टि से कमजोर ज़िलों में सदस्यता प्रभारी नियुक्त किए जाएँगे ॥
डा.सुरेश कुमार तिवारी ने कहा कि पदाधिकारी ज़िला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों में जाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन जीपीएफ़ भुगतान की समीक्षा करें। संत सेवक सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को न्यायालय से रिलीफ़ मिल रहा है ॥ तदर्थ शिक्षकों के सहयोग के लिए संगठन को भी कोर्ट जाना चाहिये। राम मोहन शाही ने गोरखपुर जनपद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीपीएफ़ भुगतान का मुद्दा उठाया ॥
मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिये जुलाई माह में ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने का आयोजन किया जाय ॥ संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार प्रदेश के 75 जनपदों में जीपीएफ एकाउंट् की एसआईटी जाँच कराये और शिक्षकों के बकाया जीपीएफ़ ब्याज को जमा कराया जाय। ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्ठाचार को बंद कराया जाय। नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि शून्य सदस्यता वाले जनपदों में प्रांतीय पदाधिकारियों को भेजकर सदस्यता बढ़ाई जाय ॥
बैठक को सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डा.मेजर देवेंद्र सिंह,नरसिंह बहादुर सिंह,अनिरुद्ध त्रिपाठी,मार्कण्डेय सिंह, राम पूजन सिंह, संजय द्विवेदी, डा.सुरेश कुमार तिवारी, रामानन्द द्विवेदी, राम मोहन शाही, अजय प्रकाश सिंह, स्वराज पाल दुहनूँ, डा.दिनेश सिंह राणा, जय प्रकाश शर्मा, अलाउद्दीन, डा.दिनेश चंद्र पचौरी, राजेंद्र तिवारी, महेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, श्री नारायण दुबे,भगवान स्वरूप शर्मा, संत सेवक सिंह, डा.राकेश सिंघ, डा.श्रवण कुमार तिवारी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया ॥