by Lal Mohammed circle news 24
समाचार बस्ती। पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बस्ती क्लस्टर प्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 10 वर्षों में भारत की दिशा व दशा बदली है क्योंकि 2014 के पहले के भारत और आज के भारत में बहुत बड़ा अंतर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने सभी मोर्चों पर विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं व मोदी की गारंटी वाली योजनाओं से लोगों के जीवन में बदलाव आया है ॥ उन्होंने बताया कि भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुकी है और भारत चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश है।उन्होंने कहा जो नौजवान पहली बार अपने मत का प्रयोग करेगा वह 2014 से पहले का जमाना नहीं देखा जब बदहाली ही बदहाली था व भ्रष्टाचार घोटाला, आतंकवाद,अखबारों की हेडलाइन बनते थे। देश में निराशा का माहौल था ॥
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का भरोसा और विश्वास बढ़ा है व आज पूरी दुनिया में भारतवंशियों का सम्मान हो रहा है। सांसद ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनकी बात समाज गौर से सुनता है जो ओपिनियन मेकर्स होते हैं। उन्होंने प्रबुद्धजनों से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान भी किया ॥
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजा नन्द राय ने कहा कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री को आप बागडोर देते हैं तो आतंकी थर-थर कांपते हैं व कहा कि 2019 में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने घात लगा हमला किया तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा व ईंट का जवाब पत्थर से दिया ॥
विधायक अजय सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत तीसरी महाशक्ति के रूप में उभरा है जिसके चलते चीन व पाकिस्तान की रूह भी कांप जाता है ॥
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय कराने के साथ प्रबुद्ध वर्ग से लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जंग बहादुर सिंह ने सरकार की तमाम उपलब्धियां को गिनाया व आभार नगर पालिकाध्यक्ष अंकुर वर्मा, संचालन प्रबुद्ध वर्ग के जिला संयोजक जगदीश शुक्ल ने किया ॥
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र व पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परि पूर्णा नन्द पाण्डेय, प्रदीप पाण्डे, मजहर हुसैन, अमृत कुमार वर्मा, वद्दी उज्जमा सिद्दीकी, मारुत कुमार शुक्ल, अजय चौधरी, दीपक सिंह, पंकज सिंह, चंद्रभान सिंह, सिवेंद्र सिंह, प्रवीन सिंह, संतोष सिंह, प्रशांत सिंह, लालमन चौहान, विपिन यादव, सुभाष वर्मा, नरेन्द्र प्रसाद, मूल चन्द्र सहित पत्रकार साहित्यकार अधिवक्ता मौजूद रहे ॥