सड़क हादसे मे बाइक सवार की मृत्यु//शेष घायलों को भेजा गया अस्पताल

by Lal Mohammed circle news 24

रुधौली थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी रोड स्थित कर महिया चौराहे पर धन सिरा पीजी कॉलेज के सामने दो बाइक के आमने-सामने टकराने से जिसमें होंडा शाइन वाहन संख्या up 51 ab 8217 पर सवार तीन व्यक्ति तथा दूसरी अपाची न्यू बाइक बिना नंबर पर सवार दो व्यक्ति जिसमे होंडा शाइन का एक व्यक्ति ट्रक संख्या के नीचे आ जाने से इजा रुल्लाह पुत्र नयमुल्लाह ग्राम मैनी को गंभीर चोटे आई ॥ जिसको जिसको आन न फानन में सी एचसी रुधौली पहुंचाया गया ॥ जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार के दौरान इजारुल्लाह s/o नयमुल्लाह को मृत्यु घोषित कर दिया गया शेष घायलों मे अबुहरेरा पुत्र महमूद आलम ग्राम मैनी इमरान पुत्र सोहराब पैड़ा दीपक यादव पुत्र बिक्री यादव ग्राम बरगदही,तथा थाना क्षेत्र सोनहा, प्रांशी पुत्री रामदेव ग्राम बारा कोनी थाना सोनहा जनपद बस्ती का उपचार चल रहा है ॥ प्रभारी निरीक्षक रुधौली ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है ॥

मॉनिटरिंग सेल की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई

बस्ती जिला कृषि मॉनीटरिंग सेल की बैठक सीडीओ जयदेव सी.एस. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ॥ उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंजीकरण से वंचित 11 कृषक उत्पादक संगठनों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराएं ॥उन्होंने बैठक में उपस्थित एफ पी ओ के निदेशकों को निर्देशित किया कि वह कृषि एवं अन्य विभागों से संबंधित क्रियाकलाप को तत्काल शुरू कराये ताकि राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर उसकी ग्रेडिंग की जा सके। रैंकिंग और ग्रेडिंग के आधार पर उन्हें लोन तथा योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा ॥ उन्होंने असंतोष व्यक्त किया कि जिले में पंजीकृत 120 एफ पी ओ में से मात्र 40 ही एक्टिव है ॥ उन्होंने निर्देश दिया कि किसी जिला स्तरीय अधिकारी को इस योजना का नोडल भी नामित करें ॥
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एफ पीओ अधिक से अधिक किसानों को सदस्य बनाएं तथा उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाए ॥ उन्होंने कहा कि यूपी एफ पीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराने, डाटा वैलि डेशन, रैंकिंग, ग्रेडिंग एवं विभिन्न प्रकार के पोर्टल पर उपलब्ध माड्यूल का अध्ययन करें तथा उसका लाभ उठाएं ॥ सरकार द्वारा एफपीओ के माध्यम से किसानों की आय दुगुनी करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं ॥
लखनऊ से आए तकनीकी सहायक अनि मेश श्रीवास्तव ने बताया कि एफ पीओ के माध्यम से बीज उत्पादन करने से किसानों की आय में वृद्धि होगी ॥ शासन के निर्देश पर बीज उत्पादन करने वाले किसानों का बीज उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के द्वारा खरीदा जाएगा ॥ एफ पीओ प्रत्येक ब्लॉक में 50 एकड़ खेत का क्लस्टर बनाकर काला नमक धान तथा सब्जी का उत्पादन करते हैं, तो उन्हें निर्यात की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ॥ एफ पीओ द्वारा बीज उत्पादन करने पर उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्थान से उनका एमओयू साइन कराया जाएगा तथा किसानों का बीज प्रमाणित कराया जाएगा ॥
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उत्तर प्रदेश श्रीअन्न पुनरुद्धार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मोटे अनाज की खेती को बढावा दिया जा रहा है ॥ बीज उत्पादन करने पर बीज विधायन यंत्र तथा भंडारण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ॥उन्होंने बताया कि प्रत्येक एफ पीओ को गतिविधि शुरू करने के लिए रू0 5 लाख का वर्किंग कैपिटल बैंक द्वारा दिलाया जा रहा है ॥ कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के वैज्ञानिक डॉ. बी.बी. सिंह ने काला नमक धान तथा सब्जी के बीज उत्पादन के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि एफ पीओ किसान सदस्यों के साथ उनके विज्ञान केंद्र का भ्रमण करें तथा बीज उत्पादन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें ॥ एआर कोऑपरेटिव आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एफ पीओ साधन सहकारी समिति से एमओयू साइन करके अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ा सकते हैं ॥
बैठक का संचालन उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम ने किया ॥ इसमें लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, बीमा कंपनी के प्रबंधक शिवकुमार, एफपीओ के निदेशकगण तथा मृत्युंजय सिंह, अमित द्विवेदी, आर.एस. ओझा, रंजीत कुमार मौर्या, अजीत कुमार त्रिपाठी, तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ॥