कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

  समाचार बस्ती जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी ॥ बैठक में उन्होने कहा कि स्टाम्प कर वसूली के बढोत्तरी के लिए सर्किल रेट के अनुसार गॉव चिन्हित करें। मुख्य रूप से तहसील हर्रैया व सदर के लिए निर्देशित किया है। इस कार्य में विकास प्राधिकरण को भी शामिल किया है ॥
उन्होने आबकारी, विद्युत, वाणिज्यकर, परिवहन, पूर्ति, अवस्थापना औद्योगिक विकास, मण्डी, औषधि, खाद्य एवं रसद, खनन, सड़क परिवहन सहित अन्य विभागों की समीक्षा किया और पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति कम है। इस संबंध में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें, जिससे जिले की रैंकिंग अच्छी हो सकें ॥ उन्होने यह भी कहा कि यह वित्तीय वर्ष खतम होेने वाला है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। अगली बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही पायी जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी ॥
उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यायालयों में राजस्व मुकदमों का नियमानुसार, ससमय निस्तारण किया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, विनोद पाण्डेय, शत्रुहन पाठक, शाहिद अहमद, मनोज प्रकाश, आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, एआरएम आयुष भट्नागर, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें ॥

 

 उन्होने सम्बोधित करते हुए समस्त नगरपालिका व नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कायाकल्प योजना के तहत समस्त विद्यालयों में टायली करण, फर्नीचर, शौचालय का कार्य किया जाना है ॥ इसके लिए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालयों की सूची प्राप्त कर लें, जिससे कार्य को ससमय पूर्ण किया जा सकें ॥ इस कार्य हेतु उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ॥

by Lal Mohammed circle news 24