by Lal Mohammed circle news 24
जिलाधिकारी बस्ती अन्द्रा बामसी के निर्देशानुसार सड़क पर छुट्टा जानवरों को लावारिस छोड़कर अशान्ति फैलाने पर व्यक्ति को सदर तहसील उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्रा ने 14 दिन के लिए भेजा जेल.मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम गुलाब चंद्र ने बताया ईवो सत्येंद्र सिंह व सी वी वो मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नगर पालिका के संयुक्त टीम द्वारा सड़क पर छुट्टा घूम रहे जानवरों को पकड़ने का चलाया जा रहा है अभियान ॥आपको बताते चले की सड़क पर आए दिन छुट्टा जानवरों को छोड़ दिया जाता है जिस से सड़क जाम से अशान्ति फैलती है एवं सार्वजनिक मार्ग पर बाधा आती है. कहीं कहीं तो सड़क दुर्घटना भी हो जाती है ऐसी हालत को देखते हुए उप जिला अधिकारी ईवो नगर पालिका वस्ती के शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा छुट्टा जानवरों को लावारिश छोड़ने पर आज शनिवार 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सदर तहसील उप जिला अधिकारी की अदालत में किया पेश जंहा मामले की गंभीरता को देखते हुए एक व्यक्ति को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया ॥