by Lal Mohammed circle news 24
बस्ती। जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैया के समीप हाइवे पर आमने सामने की बाइक ऑटो भिडंत में एक की मौत व खबर लिखे जाने तक दो घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुरूप थाना क्षेत्र के सरैया गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने बाइक व ऑटो की टक्कर में बाइक सवार दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। सूचना पर आनन फानन पर पहुंचे थानाध्यक्ष मय पुलिस बल सहित घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। थाना क्षेत्र के बहेरिया निवासी प्रदीप अपने साथी दीपक के साथ बाइक से ससुराल सिद्धार्थनगर से घर वापस आ रहे थे। दोनो सरैया के पास पहुंचे ही थे की बस्ती की ओर से आ रहे ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। टेंपो में सवार बसडीला निवासी और मुकेश वर्मा 28 घायल हो गए। व मौके पर ही बाइक सवार दीपक की मौत हो गई ॥