by Lal Mohammad circle news 24
समाचर महादेवा बस्ती। विकासखंड बनकटी अंतर्गत पिपरा महादेवा ग्राम के बीच बह रही सरजू नहर का रजवाहा बुधवार की सुबह कट जाने की वजह से 25 बीघा से अधिक गेहूं एवं सरसों की फसल डूब गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों गांव के बीच बहने वाली नहर महादेवा गांव के पास ओवरफ्लो एवं नहर की पटरी बेहद कमजोर होने की वजह से कट गई जिससे किसान ओम प्रकाश सिंह, राम निहाल, पारस ,दिलीप कुमार, समरेंद्र प्रताप सिंह, श्री निवास, रमेंद्र प्रताप प्रताप सिंह, सुधांशु सिंह ,राम प्रसाद, मनोज, विनोद, कुशलावती, रामकिशन, सेवक, सालिक राम की गेहूं की बोई गई फसल डूब गई ॥ फसल डूबने की किसान काफी आक्रोश है। सरयू नहर से पीड़ित किसान का कहना है कि बार-बार उक्त नहर इसी क्षेत्र में कटती है जिससे हर साल उनकी गाढ़ी कमाई फसल डूब जाती है। जिम्मेदार मौन रहते हैं ॥