by, Lal Mohammad circle news 24
बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के नौ वें दिन बस्ती के लाल मचाए धमाल, किए कमाल ॥ गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव सिंह, प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी, अश्वनी उपाध्याय, व्यवसायी प्रभुप्रीत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता शैल शुक्ल, बृजभूषण पांडेय, विश्वजीत पाल, ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, रघुनाथ सिंह ने किया ॥
खेल प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 28 दिसंबर को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबला के फुटबाल बालक वर्ग विवेक इलेवन बनाम अशिषेक इलेवन के बीच खेला गया। विवेक इलेवन ने 4-0 मैच अपने नाम किया। गोला फेक जूनियर बालक मे प्रवीन कुमार प्रथम, सुधीर पटेल द्वितीय एवं प्रशान्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक मे अशोक कुमार प्रथम, मो0 नाइफ द्वितीय, वाचस्पति तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका मे आचंल सिंह प्रथम, आशु द्वितीय, खुशी कुमार ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। सीनियर बालिका मे पूजा पाल प्रथम, प्रीति सिंह द्वितीय एवं लक्ष्मी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ॥ चक्का फेक जुनियर बालक मे सुधीर पटेल प्रथम, मो. रजा द्वितीय, शिवा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे ॥
सीनियर बालक मे मो. नाइफ प्रथम, अशोक कुमार द्वितीय एवं सत्यपाल कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका मे आंचल प्रथम, अंशू द्वितीय, सविता तृतीय स्थान पर रही। सीनियर बालिका मे पूजा पाल प्रथम, फरजाना अन्सारी द्वितीय, लक्ष्मी पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जम्प जूनियर बालक मे देवांश पाण्डेय प्रथम, दिव्यांशु सिंह द्वितीय एवं शिवम ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। सीनियर बालक मे विजय कुमार प्रथम, अबुल आस द्वितीय एवं भारत कुमार तृतीय स्थान पर रहे ॥
जूनियर बालिका मे आराधना भाष्कर प्रथम, रिंकी द्वितीय एवं प्रिया गौतम तृतीय स्थान पर रही। सीनियर बालिका मे कंचन चैहान प्रथम, साक्षी पाण्डेय द्वितीय एवं गुडिया भास्कर ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। बास्केटबाल का फाइनल मे अनिकेत कलब बनाम सीनियर स्टेडियम के बीच हुआ ॥ अनिकेत क्लब ने 51-46 से सीनियर स्टेडियम को हराया। हैण्डबाल जूनियर बालक का फाइनल स्टेडियम ए बनाम स्टेडियम बी के बीच खेला गया। स्टेडियम ने शानदार 11-07 से स्टेडियम बी को हराया ॥
सीनियर बालक एमके स्पोर्टस बनाम स्टेडियम ए बीच खेला गया। जिसमे एमके स्पोटर्स ने रोमांचक मुकाबले मे 28-25 से स्टेडियम ए को करारी मात दी ॥ बैडमिन्टन एकल सीनियर बालिका मे खुशी मल्होत्रा प्रथम, अनुष्का द्वितीय एवं रिया चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक मे अश्वनी सिंह प्रथम, संदीप चैधरी द्वितीय एवं रजत चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन डबल्स सीनियर बालिका मे खुशी मल्होत्रा एवं आयुषी की जोडी प्रथम, अर्चना यादव एवं रिया की जोड़ द्वितीय, अनुष्का एवं प्रियंका की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ॥
सीनियर बालक मे अश्वनी सिंह एवं कृष्ण कुमार अग्रहरि की जोडी प्रथम, कमर खलील एवं अंचल सिंह द्वितीय, रोहन दूबे एवं अनुभव चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट का फाइनल मैच बस्ती सदर बनाम कप्तानगंज के बीच हुआ जहा पर बस्ती सदर ने जबरदस्त रोमांचक मैच 04 रन से कप्तागंज को पराजित किया ॥
कर्मचारी अभिषेक श्रीवास्तव, अस्मिता गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, रामकुमार वर्मा एंव निर्णायक मे विजय प्रकाश चैधरी, फैजान अहमद, सुधीर तिवारी, राममणि, शिवप्रकाश सिंह, जितेन्द्र, मंजेश राजभर, सुरेन्द्र, मुस्तकीम खान, रोहित सिंह, अनिल यादव, राहुल, विनोद कुमार, राकेश सिंह अंकित सांसद खेल महाकुम्भ का अन्तिम परिणाम फाइनल कर मैच को समाप्त किया ॥
– सांसद खेल महाकुंभ समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे
बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर पीयूष चावला की उपस्थिति रहेगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन दोपहर 1 होगा। लगभग 2 घंटे मुख्य अतिथि इस समारोह में रहेंगे। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे तथा इससे पूर्व यहां आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे ॥