बस्ती समाचार ओपेक चिकित्सालय कैली सामने प्रशासन एव स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी पैथोलाजी पर छापा मारा प्रशासन व स्वास्थ्य टीम के पहुंचते ही पैथोलांजी सेन्टरो के संचालक देखते ही देखते शटर वन्द कर लोग भाग गये।। प्राशासनिक टीम ने वन्द पाये गये ॥चार सेन्टरो को सील कर दिया गया ॥ एस डीएम सदर गुलाव चन्द्रा के नेतृत्व मे कैली के सामने पैथोलॉजी सेंटर पर मौजूद कर्मचारी और संचालक शटर गिराकर भाग निकले, मौके पर सम्बन्धित जानकारी देने वाला कोई नही मिला ॥ उप जिलाधिकारी ने बताया कि विनायक पैथोलॉजी सेंटर तथा खुशी पैथोलॉजी .इंडियन पैथोलॉजी सेंटर .सहित चार को सील कर बंद कर दिया गया संबंधित संचालकों को आवश्यक प्रपत्रों के साथ तलब किया गया है ॥