विद्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती

बस्ती  / भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का भी अहम योगदान है. हर साल 23 दिसंबर को देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में नगर पंचायत रुधौली के वार्ड संख्या 03 में लोहिया नगर स्तिथ बीआरसी एकेडमी में किसान दिवस मनाया गया ॥

 

 

इस दौरान छात्र एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह मन मोह लिया ॥ कार्यक्रम में देवांश, प्रिंस, उमंग, दुर्गेश, शक्ती, आर्यन, अंशु, आरुही, सलोनी, अनामिका ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विद्यालय के निदेशक सुनील शुक्ला ने कहा कि किसान को अन्नदाता व धरती पुत्र कहा जाता है ॥ वो मौसम की परवाह किए बिना तपती धूप, बारिश और कड़कड़ाती ठंड में भी दिन-रात खेतों में काम करते हैं,इसलिए किसानों को सम्मान देने के लिए हर वर्ष किसान दिवस मनाया जाता है ॥ इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश यादव, प्रबन्धक वंदना शुक्ला, मोहन, प्रसून, सादाब खान,कनक भूषण, राजेन्द्र प्रसाद, पाटन दीन, राहुल, सरिता, प्रियंका, खुश्बू, नेहा, प्रियंका त्रिपाठी, कामिनि, सहित समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ॥