– जिले पर दम दिखाने स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी
– क्रिकेट में दुबौलिया ने बनकटी को किया पस्त
बस्ती। सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के दूसरे दिन विभिन्न ब्लॉकों से क्वालीफाई किए खिलाड़ी जिले पर अपना दम दिखाने स्टेडियम पहुंचे ॥ विभिन्न खेलों का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, मुकुट मणि अधिकारी विधायक पश्चित बंगाल, अनूप कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद पाल, हरिशंकर त्रिपाठी तथा पुनीत दत्त ओझा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया ॥
बास्केटबाल का पहला मैच सेंट जेवियर्स बनाम जूनियर स्टेडियम के बीच खेला गया ॥ जिसमें सेट जेवियर्स 38-08 से विजयी रहा। दूसरा मैच सीनियर स्टेडियम बनाम शम्भू हर्रैया-2 के बीच खेला गया ॥ जिसमें सीनियर स्टेडियम 63-45 से विजयी रहा ॥ कबड्डी का पहला मैच कुदरहा बनाम रूधौली के बीच खेला गया ॥ जिसमें कुदरहा 21-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच दुबौलिया बनाम विक्रमजोत के बीच खेला गया। दुबौलिया 30-10 से विजयी हुआ ॥वही 3000 मी0 रेस जूनियर बालक में अनिल यादव कप्तनांगज प्रथम एवं शुभम पाल बहादुरपुर द्वितीय एवं आलोक कुमार सल्टौवा तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर रेस सीनियर बालिका में संजना बस्ती सदर प्रथम, सुष्मिता सिंह गौर द्वितीय, आरोही शुक्ल बस्ती सदर तृतीय स्थान पर रही। वही बैडमिन्टन का मैच जतिन बनाम अभिषेक सोनकर के बीच खेला गया ॥ जिसमें जतिन ने 21-05 हराया। दूसरा मैच अदीबा नूर बनाम दिव्या सिंह के बीच खेला गया। अदीबा ने दिव्या को 21-07 से पराजित किया। तीसरा मैच विराज बनाम आयुष ठाकुर के बीच खेला गया। जिसमे विराज ने 21-10 से आयुष ठाकुर को पस्त किया ॥
सांसद खेल महाकुम्भ बस्ती के तृतीय संस्करण के द्वितीय दिवस पर आज क्रिकेट के दो मैच का आयोजन किया गया। प्रथम मैच दुबौलिया बनाम बनकटी के बीच खेला गया ॥ बनकटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दुबौलिया की टीम ने अपने कोटे के निर्धारित 10 ओवर में 122 रन बनाए और बनकटी की टीम को 10 ओवर में 123 रन बनाने का लक्ष्य दिया ॥ बनकटी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 100 रन ही बना सकी। मैच 22 रन से हार गयी। दूसरा मैच कप्तानगंज और कुदरहा के बीच खेला गया। कुदरहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तानगंज की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 6वें ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रमोद जायसवाल उप क्रीडाधिकारी, विजय प्रकाश चौधरी, अंपायर फैजान अहमद, बब्बन पाण्डेय, चंद्रशेखर पाण्डेय, सुधीर तिवारी, जितेंद्र कुमार, आशीष श्रीवास्तव, मंजेश राजभर, रजनीश यादव, आशुतोष पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, मो.आसिफ खान, राकेश सिंह, सुनील सिंह, चन्दन उपाध्याय, राम मूरत, राम कुमार वर्मा, कमर खलील, विनोद कुमार पाण्डेय, ज्योति प्रकाश सिंह, राम सिंह ने खेलों को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में आयोजन समिति की संयोजक नीलम सिंह, अनूप खरे, प्रमोद पांडेय, दिवाकर मिश्र, बृजभूषण पाण्डेय, नितेश शर्मा, भावेश पांडेय, हिमांशु सोनी, पंकज शुक्ला, आलोक पांडेय, रविचंद्र पांडेय, नीरज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, शैलेश अग्रहरी, अभिषेक पटेल, श्रुति अग्रहरी, दिव्यांशु दूबे, गोविंद दूबे, मनीष सिंह, पंकज चौधरी, अभिलाश उपस्थित रहे ॥
निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है मेडिकल टीम
गुरुवार को सांसद खेल महाकुंभ में 185 खिलाड़ियों का उपचार किया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी सह संयोजक डॉक्टर नवीन सिंह, डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव , डॉ वेदांत सिंह, अमित मणि पांडेय, डॉ अरुण सोनकर, डॉ कवींद्र शुक्ला, डॉ निखिल नायक, डॉ पूजा श्रीवास्तव फिजियोथैरेपिस्ट रत्नेश मणि त्रिपाठी,अंजू ज्योति शिवकुमार गोंड, डॉ बालकृष्ण यादव, डॉ राम प्रकाश, सन्नो दुबे, रमेश चंद्र, प्रेमनाथ, दयाशंकर मिश्र, श्याम कुंवर श्रीवास्तव डॉ राम मोहन पाल उपस्थित रहे ॥