समाचार महादेवा बस्ती। विकासखंड बनकटी के अंतर्गत एसडीएस पब्लिक स्कूल खड़ौहा में आयोजित स्व० शिवदयाल शुक्ल की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता
एवं विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न विजेताओं को विद्यालय प्रकरण में सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त करनल केसी मिश्र एवं वशिष्ठ अतिथि पत्रकार डॉ० अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ॥ उल्लेखनीय है कि स्व० शिवदयाल शुक्ल गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा में रसायन विज्ञान विषय के प्रवक्ता पद से अवकाश प्राप्त थे ॥ सूरा पार निवासी श्री शुक्ल रसायन विज्ञान के मर्मज्ञ विद्वान थे ॥ एवं उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र-छात्राएं वर्तमान समय में देश दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उनके बड़े पुत्र गिरीश कुमार शुक्ला पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिला पूर्ति अधिकारी पद पर लखनऊ मुख्यालय पर तैनात हैं ॥ कनिष्ठ पुत्र एवं एसडीएस पब्लिक के प्रधानाचार्य गिरिजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि पिताजी की स्मृति में युक्त प्रतियोगिता तीन वर्षों से आयोजित की जा रही है ॥ उक्त प्रतियोगिता तीन दिनों तक संचालित हुई। जिसमें विभिन्न वर्गों में आयोजित स्पर्धा में पांच से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। जिसमें से निर्णायक मंडल द्वारा विजेता घोषित करीब तीन सौ छात्र छात्रा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उनके अनुसार प्रतियोगिता को निरंतर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कर्नल केसी मिश्र ने कहा कि संयमित जीवन से कोई भी मंजिल प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के विभिन्न मंत्र एवं सुझाव खिलाड़ियों के बीच साझा किया ॥ कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा सोलानी उपाध्याय ने सरस्वती वंदना से शुरू किया विद्यालय के प्रबंधक संजय उपाध्याय ने भावी कार्यक्रम योजना पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुको प्रति आभार ज्ञापित किया ॥ पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन विजय उपाध्याय एवं प्रतिमा दुबे द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से विजय उपाध्याय, संजय सिंह, रमेश कुमार पांडेय, अनिल त्रिपाठी, दिनेश पाठक, सियाराम चौधरी, मनोज श्रीवास्तव, संदीप त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, अंशू शुक्ल, सुमन मणि दुबे, अभिषेक सिंह, जितेंद्र यादव सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ॥