समाचार वस्ती रुधौली जिला अधिकारी वस्ती अन्द्रा वामसी के प्राख्यायापित आदेशो के अनुपालन के क्रम मे उप जिलाधिकारी रुधौली आशुतोष तिवारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर गरीव असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया ॥ सरकार द्वारा हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की परेशानी को देखते हुए समय समय पर शासन द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है ॥ उप जिला अधिकारी रुधौली ने कहा कि हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का शासन हर संभव प्रयास रत है। इस अवसर पर .तहसीलदार रवि यादव व राजस्व टीम मौजूद रहे ॥