जन उत्थान चैरिटेबल द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

समाचार बस्ती। जनपद के विकास खंड सल्टौवा गोपालपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर भादी खुर्द में जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अनावरण 309 विधानसभा के विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया की मौजूदगी में किया गया ॥स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्यामसुंदर यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आतिया खान तथा जनरल फिजिशियन डॉ. अमित मिश्रा के सहयोग से सैकड़ो लोगों की स्वास्थ्य जांच दवा एवं चश्मा देकर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक तथा ट्रस्ट के संस्थापक इं. अंशुल पटेल कोषाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के विशेषज्ञ महिला चिकित्सक के द्वारा महिलाओं के विभिन्न रोगों का उपचार नेत्र विशेषज्ञ के देखरेख में आंख एवं जांचोंपरांत चश्मा तथा जनरल फिजिशियन के द्वारा परामर्श के अनुरूप मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई। शिविर आयोजक इं अंशुल पटेल ने कहा ट्रस्ट के विषय पर चर्चा करते हुए कहा ट्रस्ट का नाम ही जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट है और इसके उद्देश्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा मैं वृद्ध, गरीब असहाय लोगो की सेवा करके खुद को सौभाग्यशाली मानता हू। ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य इं. सुरेंद्र वर्मा, संदीप चौधरी, शिव वर्मा और प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार पंचायत सहायक शालिनी गौतम क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र चौधरी, विनोद शुक्ला, गया प्रसाद, गुड्डू, रामदेव, शमशीन, राधेश्याम, राजेश मणि सहित तमाम लोग मौजूद रहे ॥